scriptदुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा हुए कोरोना संक्रमित, जिले में 281 नए मरीज, 5 लोगों की कोविड से मौत | Durg IG vivekanand sinha became corona infected, five dead | Patrika News

दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा हुए कोरोना संक्रमित, जिले में 281 नए मरीज, 5 लोगों की कोविड से मौत

locationभिलाईPublished: Sep 30, 2020 11:46:20 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

chhattisgarh coronavirus update: दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गए। साथ ही आईजी ऑफिस के आठ कर्मचारी भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं।

दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा हुए कोरोना संक्रमित, जिले में 281 नए मरीज, 5 लोगों की कोविड से मौत

दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा हुए कोरोना संक्रमित, जिले में 281 नए मरीज, 5 लोगों की कोविड से मौत

भिलाई. दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। मंगलवार को दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा कोरोना पॉजिटिव हो गए। साथ ही आईजी ऑफिस के आठ कर्मचारी भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद आईजी ने अपने संपर्क में आए लोगों से तुरंत जांच कराने और सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को कोविड जांच कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद आईजी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मंगलवार को जिले में कोरोना के 202 नए मरीज मिले हैं। वहीं 5 लोगों की संक्रमण से जिले में मौत हुई है।
Read more: BSP कर्मी की निजी अस्पताल में मौत के बाद जमकर हंगामा, थाने पहुंचे परिजन, रिपोर्ट नेगेटिव थी फिर भी रखा कोविड मरीजों के साथ

मंगलवार को जिला स्वास्थ्य अमले ने 1525 लोगों का सैंपल जांच किया था। जिनकी मौत हुई उनमें ग्राम अरसनारा के 43 वर्षीय पुरुष की बीएसआर हाईटेक अस्पताल नेहरू नगर में, जुनवानी खमरिया निवासी 65 साल के बुजुर्ग की स्पर्श अस्पताल में, नंदिनी नगर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत जिला कोविड-19 अस्पताल में, भिलाई निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत नारायण अस्पताल रायपुर में व संतरा बाड़ी दुर्ग निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की पल्स अस्पताल, नेहरू नगर में मौत हो गई।
अब तक हो चुकी 369 की मौत
दुर्ग सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को 1525 नमूना लिया गया था। अब तक जिले में 369 लोगों की मौत हुई है। जिले से अब तक 11161 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में कोरोना के 2693 एक्टिव मरीज हैं। जांच की संख्या तेजी से बढ़ाई जा रही है।
धमधा के एक गांव में मिले 15 संक्रमित
चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर व बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. अनिल शुक्ला ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के अलावा 8 स्टाफ संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण अंचल में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। धमधा के ग्राम मुरमुंदा में 15 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ-साथ ग्राम गड़़ाडीह, पाटन से 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा शहर में हर क्षेत्र इक्का-दुक्का केस मिल रहे हैं। इसमें टाउनशिप, खुर्सीपार, सुपेला, नेहरू नगर जैसे हर क्षेत्र शामिल है।
16 संक्रमित मरीज मिले
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई में प्रथम पाली में 28 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 13 कोरोना संक्रमित पाए गए। फीवर क्लिनिक में दूसरी पाली में 7 लोगों की सर्दी खांसी बुखार लक्षण वालों का सैंपल लिया गया। जिसमें दो पॉजिटिव केस मिले है। बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि मोबाइल टीम एनएसपीसीएल पवार प्लांट जांच करने गई। जिसमें 35 लोगों के सैंपल लिए गए एक व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र बेलचंदन ने बताया कि पवार प्लांट पुरैना मोबाइल टीम वर्कस अधिकारी कर्मचारियों की जांच करने जाएगी। जांच कराने आने वालों से उन्होंने अपील की है कि वे अपना चालू मोबाइल नंबर फार्म भरते समय दें, अभी लोग ऐसे मोबाइल न दे जो बंद है या सेवा में नही है ताकि पॉजिटिव मरीज के कांनेटक्ट ट्रेसिंग में दिक्कत न हो।

ट्रेंडिंग वीडियो