scriptदुर्ग विवि ने जारी किए सेमेस्टर के रिजल्ट, आपने अपना परिणाम देख लिया? | Durg university declared semester exam's result | Patrika News

दुर्ग विवि ने जारी किए सेमेस्टर के रिजल्ट, आपने अपना परिणाम देख लिया?

locationभिलाईPublished: Apr 12, 2018 06:26:26 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

विवि की सेमेस्टर परीक्षाओं में एमएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट सबसे कमजोर रहा है।

दुर्ग विश्वविद्यालय

durg university


भिलाई . दुर्ग विश्वविद्यालय ने गुरुवार को सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे जारी किए। एमए मनोविज्ञान प्रथम सेमेस्टर में ३० विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से २९ उत्तीर्ण हुए। सिर्फ १ छात्र को एटीकेटी दी गई है। एमएससी गृह विज्ञान प्रथम सेमेस्टर में ८ छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से ५ सफल रहे हैं, ३ को एटीकेटी मिली है। एमए राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर के ३५५ विद्यार्थियों में से ३४२ सफल रहे हैं, ५ अनुत्तीर्ण और ८ को एटीकेटी दी गई है। बीबीए तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम महज ३७.८ फीसदी रहा है। इस परीक्षा में ३२८ विद्यार्थी शामिल हुए थे। १२४ ही उत्तीर्ण हो पाए। ५८ छात्र फेल हुए हैं, जबकि १४४ को एटीकेटी दी गई। इसी परीक्षा में यूएफएम का १ मामला भी रहा है। बीबीए प्रथम सेमेस्टर में २४२ विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से १९२ उत्तीर्ण और ४ अनुत्तीर्ण हुए हैं। ४५ छात्रों को एटीकेटी दी गई है।
कंप्यूटर साइंस का परिणाम सिर्फ २३ फीसदी
विवि की सेमेस्टर परीक्षाओं में एमएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट सबसे कमजोर रहा है। प्रथम सेमेस्टर सीएस में सिर्फ २६ विद्यार्थी ही शामिल हुए थे, जिनमें से महज ६ ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। ४ छात्र फेल हैं और १६ को एटीकेटी दी गई है। परीक्षा परिणाम २३.८ फीसदी रहा है। इसके अलावा एमए हिंदी में ९६.८५ विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रथम सेमेस्टर एमए समाजशास्त्र के १८२ विद्यार्थियों में से १४६ को सफलता मिली है। दो छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि ८ को एटीकेटी और ६ छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं। एमएससी रसायनशास्त्र प्रथम सेमेस्टर के २२२ विद्यार्थियों में से १२२ उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें ११ छात्र अनुत्तीर्ण भी हैं। इसके अलावा ६४ छात्रों को एटीकेटी और २ यूएफएम के मामले हैं।
पहले जारी किए थे पांच परिणाम
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर में २३ विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से १६ उत्तीर्ण हैं, जबकि ७ को एटीकेटी मिली है। परीक्षा परिणाम ६९.५७ फीसदी रहा। एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम सेमेस्टर में ५४ छात्र उत्तीर्ण हैं, और ८ को एटीकेटी मिली है। भौतिक विज्ञान तृतीय सेमेस्टर में सम्मिलित हुए ५७ विद्यार्थियों में से ५० उत्तीर्ण हैं। १ छात्र अनुत्तीर्ण और ६ को एटीकेटी दी गई है। इनके अलावा एमकॉम प्रथम सेमेस्टर में शामिल हुए ६३९ विद्यार्थियों में से ४२३ को सफलता मिली है, जबकि ११ फेल और २०४ को एटीकेटी मिली है। एमकॉम तृतीय सेमेस्टर का परिणाम ८२.५७ फीसदी रहा है। इस परीक्षा में ४९९ विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें ४१२ उतीर्ण और ७९ को एटीकेटी मिली है। एक छात्र का रोका गया है। जबकि ११ अनुत्तीर्ण हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो