भिलाईPublished: Feb 20, 2023 03:46:23 pm
CG Desk
ED Raid in Chhattisgarh: बताया जा रहा है ईडी की टीम जहां देवेंद्र यादव के बंगले के अंदर जमी है तो वहीं दुर्ग पुलिस ने पूरे बंगले को बाहर से घेर लिया है। दुर्ग पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव खुद वहां पहुंचे। उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी सीआरपीएफ के जवानों ने अंदर नहीं जाने दिया।
ED Raid in Chhattisgarh: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के घर में ईडी के छापे के बाद उनके सेक्टर 5 स्थित निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। वे सुबह 11 बजे से भजन और हनुमान चलीसा का पाठ करके ईडी और मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता और पार्षद रिकेश सेन, नेता प्रतिपक्ष भोजराज भोजू, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, पीयुष मिश्रा व अन्य भाजपा नेताओं ने ईडी की रेड को विधायक का जन्मदिन का गिफ्ट बताया है। विधायक देवेंद्र यादव का 19 फरवरी को जन्मदिन था। उन्होंने रातभर जन्मदिन मनाया और अगले दिन सुबह ईडी की टीम उनके बंगले में पहुंच गई।