भिलाई-दुर्ग में 7 कारोबारियों के घर पर ईडी की छापेमारी
भिलाईPublished: Oct 17, 2023 02:01:24 pm
ED raid in Bhilai-Durg : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बार ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के उन सहयोगियों के ठिकानों पर छापा मारा है, जो सट्टे की काली कमाई को सफेद करने का काम कर रहे हैं।


पटाखा व्यापारी सुरेश धिंगानी का घर
भिलाई। ED raid in Bhilai-Durg: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बार ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के उन सहयोगियों के ठिकानों पर छापा मारा है, जो सट्टे की काली कमाई को सफेद करने का काम कर रहे हैं। ईडी ने राजनांदगांव व दुर्ग के 7 व्यापारियों के घरों में एक साथ छापेमारी की। इससे व्यापारियों में हडकंप मच गया।