scriptED raids houses of 7 businessmen in Bhilai-Durg Bhilai News | भिलाई-दुर्ग में 7 कारोबारियों के घर पर ईडी की छापेमारी | Patrika News

भिलाई-दुर्ग में 7 कारोबारियों के घर पर ईडी की छापेमारी

locationभिलाईPublished: Oct 17, 2023 02:01:24 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

ED raid in Bhilai-Durg : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बार ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के उन सहयोगियों के ठिकानों पर छापा मारा है, जो सट्टे की काली कमाई को सफेद करने का काम कर रहे हैं।

ED raids houses of 7 businessmen in Bhilai-Durg Bhilai News
पटाखा व्यापारी सुरेश धिंगानी का घर
भिलाई। ED raid in Bhilai-Durg: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस बार ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव के उन सहयोगियों के ठिकानों पर छापा मारा है, जो सट्टे की काली कमाई को सफेद करने का काम कर रहे हैं। ईडी ने राजनांदगांव व दुर्ग के 7 व्यापारियों के घरों में एक साथ छापेमारी की। इससे व्यापारियों में हडकंप मच गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.