scriptElder brother murdered younger brother, sensation spread Bhilai Crime | अपने भाई की इस हरकत से परेशान था बड़ा भाई, गुस्से में आकर कर दी हत्या....भाभी ने देखी देवर की लाश | Patrika News

अपने भाई की इस हरकत से परेशान था बड़ा भाई, गुस्से में आकर कर दी हत्या....भाभी ने देखी देवर की लाश

locationभिलाईPublished: Sep 20, 2023 04:56:07 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Bhilai Crime News: शराबी छोटे भाई की रोज-रोज की हुज्जत से परेशान बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव पर पत्थर बांधकर उसे डबरी में फेंक दिया।

Troubled by the behavior of his drunken younger brother, the elder brother murdered him.
शराबी छोटे भाई की हुज्जत से परेशान बड़े भाई ने कर दी हत्या
भिलाई। CG Crime News: शराबी छोटे भाई की रोज-रोज की हुज्जत से परेशान बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव पर पत्थर बांधकर उसे डबरी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी दीपक राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशानदेही पर शव को डबरी से बाहर निकाला गया। मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। दुर्ग जिले में लगातार हत्या की तीसरी घटना है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.