scriptCOVID Update: दुर्ग जिले में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, 90 नए मरीज, दुर्ग महापौर भी संक्रमित | Elderly woman dies of coronavirus in Durg district | Patrika News

COVID Update: दुर्ग जिले में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, 90 नए मरीज, दुर्ग महापौर भी संक्रमित

locationभिलाईPublished: Aug 12, 2020 09:38:17 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल समेत पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 90 नए मरीज मिले हैं। वहीं सेक्टर-9 हॉस्पिटल में दाखिल एक 60 साल की वृद्ध महिला की मंगलवार तड़के कोरोना से मौत हो गई। (Chhattisgarh coronavirus update)

COVID Update: दुर्ग जिले में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, 90 नए मरीज, दुर्ग महापौर भी संक्रमित

COVID Update: दुर्ग जिले में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत, 90 नए मरीज, दुर्ग महापौर भी संक्रमित

भिलाई. दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल समेत पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 90 नए मरीज मिले हैं। वहीं सेक्टर-9 हॉस्पिटल में दाखिल एक 60 साल की वृद्ध महिला की मंगलवार तड़के कोरोना से मौत हो गई। उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डॉ. पीयम सिंह ने बताया कि नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरोदा में एंटीजन टेस्ट में एक ही परिवार के 5 सदस्यों को पॉजिटिव आने पर कंचादूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टर कीर्ति तिर्की चिकित्सा अधिकारी ने बताया इनके परिवार के अन्य सदस्यों का बुधवार को जांच कराया जाएगा। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के प्रभारी सैयद असलम ने बताया कि पुलिस विभाग के 17 अधिकारी कर्मचारियों की जांच ट्रू नाट से शिविर लगाकर जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। सिरसा कला वार्ड में एक संकमित मरीज के 19 परिजनों का सैंपल लिया गया। जिसमें उसके परिवार के सभी 7 सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव रही है।
यहां मिले पॉजिटिव मरीज
मंगलवार को 2 पुरुष और एक महिला वैशाली नगर भिलाई से, दो महिलाएं कैंप-1 से, एक पुरुष सेक्टर-5 भिलाई से, एक महिला शिवपारा बजरंग नगर से, एक महिला लक्ष्मी मार्केट सुपेला से, एक महिला वार्ड 24 कैंप 2 मिलन चौक पावर हाउस से, एक महिला बोरसी दुर्ग से, एक महिला कैंप 2 रोड 18 से, एक पुरूष सदर बाजार वार्ड- 32 दुर्ग से, एक पुरुष कैंप 2 हनुमान मंदिर से, एक पुरुष सेक्टर-2 भिलाई से, एक पुरुष सेक्टर-3 भिलाई से, 6 पुरुष नगर निगम जोन 4 खुर्सीपार से, एक पुरुष सेक्टर-8 ए मार्केट से, एक महिला तालपुरी बी ब्लॉक से, दो पुरुष सेक्टर-2 स्ट्रीट 9 भिलाई से, 1 पुरुष वार्ड -4 जामुल से, एक महिला खुर्सीपार जोन 2 से, चार महिलाएं और दो पुरुष कैंप-1 भिलाई से, एक पुरुष अहिवारा वार्ड -7 से, एक पुरुष ब्लॉक धमधा से, 1 पुरूष सेक्टर-7 भिलाई से, एक पुरुष स्मृति नगर भिलाई से, एक महिला कैंप-2 गांधी चौक से, एक पुरुष सेक्टर 7 भिलाई से, 1 पुरुष स्मृति नगर भिलाई से एक महिला वार्ड – 55 पुलगांव दुर्ग से, 3 पुरुष और 2 महिलाएं वैशाली नगर भिलाई से, 1 पुरुष बैकुंठ धाम से, 1 पुरुष सुपेला भिलाई से, 1 पुरुष दीपक नगर दुर्ग से, 1 पुरुष सिकोला दुर्ग से, 1 पुरुष सेक्टर 3 से, 1 पुरुष और 2 महिलाएं पाटन, 2 पुरुष और एक महिला, एक पुरुष बटालियन अमलेश्वर से, एक महिला कैलाश नगर भिलाई से पॉजिटिव मिले हैं।
वैशालीनगर और कैंप बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट
दुर्ग जिले में लगातार कोविड संक्रमितों को आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक भिलाई का वैशालीनगर और कैंप एरिया जिले में कोरेाना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। पिछले तीन दिनों में लगातार यहां से दर्जनों नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने भी यहां घर-घर दस्तक देकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो