scriptबिल्डर ने 4 साल से जमा नहीं किया बिल, 60 लाख बकाया, बिजली कंपनी ने काटी अपार्टमेंट की बिजली, अंधेरे में 52 परिवार | Electricity department cut power of Madhurisa Apartment risali | Patrika News
भिलाई

बिल्डर ने 4 साल से जमा नहीं किया बिल, 60 लाख बकाया, बिजली कंपनी ने काटी अपार्टमेंट की बिजली, अंधेरे में 52 परिवार

रिसाली स्थित मधुरिसा हाइट फेज -3 बिल्डिंग की बिजली सीएसपीडीसीएल (CSPDCL) ने काट दी, क्योंकि महत्वाकांक्षी बिल्डर्स ने 2018 से बिजली बिल भरा ही नहीं।

भिलाईSep 29, 2021 / 11:14 am

Dakshi Sahu

बिल्डर ने 4 साल से जमा नहीं किया बिल, 60 लाख बकाया, बिजली कंपनी ने काटी अपार्टमेंट की बिजली, अंधेरे में 52 परिवार

बिल्डर ने 4 साल से जमा नहीं किया बिल, 60 लाख बकाया, बिजली कंपनी ने काटी अपार्टमेंट की बिजली, अंधेरे में 52 परिवार

भिलाई. कोरोना काल में मिली छूट लोगों की सहूलियत के लिए दी गई थी, लेकिन शहर के कुछ बिल्डर्स ने इसे कमाई का जरिया बना लिया। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पिछले दिनों रिसाली स्थित मधुरिसा हाइट फेज -3 बिल्डिंग की बिजली सीएसपीडीसीएल (CSPDCL) ने काट दी, क्योंकि महत्वाकांक्षी बिल्डर्स ने 2018 से बिजली बिल भरा ही नहीं। यह रकम भी कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि पूरे 60 लाख है। सालभर इंतजार के बाद बिजली कंपनी ने पहले बिल्डिर को बिल भरने नोटिस भेजा, लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया तो विभाग ने जाकर सीधे बिजली काट दी। इससे बिल्डर को तो कुछ नहीं हुआ आफत अपार्टमेंट में रहने वाले 52 परिवारों पर आ पड़ी। लोग सीधे बिजली कंपनी के अधिकारी के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे तो हर महीने बिल्डर को बिल का पैसा दे रहे हैं तो तो बिजली कैसे कटी? जब विभाग ने उन्हें असलियत बताई तो वे खुद हैरान रह गए। क्योंकि उन्होंने तो बिल्डर को बिल की रकम दी थी, लेकिन उसने जमा ही नहीं की। विभाग के ईडी संजय पटेल का कहना है कि महत्वाकांक्षी बिल्डर्स सहित ऐसे और भी कई बिल्डर्स है जिनका बिल बकाया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करें, ताकि उन्हें बिजली की सुविधा आसानी से मिलती रहे।
यह भी पढ़ें
िर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मकान मालिक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, तराई का काम कर रहा मृतक
….

बच्चों की परीक्षा इसलिए फिलहाल बिजली आपूर्ति बहाल की है
बिजली कंपनी ने कोविड के बाद अपना वसूली अभियान शुरू किया तो पहले बड़े बकायादारों के यहां कनेक्शन काटने पहुंचे। पिछले सप्ताह मधुरिसा हाइट फेज -3 की बिजली काट दी गई। तब वहां के रहवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएसपीडीसीएल के ईडी से मुलाकात कर बच्चों की परीक्षा का हवाला देकर बिजली जोडऩे का आग्रह किया। इसके बाद अधिकारियों ने बिल्डर को कुछ दिन की मोहलत देकर दोबारा बिजली आपूर्ति जोड़ दी है।
करोड़ों का नुकसान
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने कोविड की वजह से बिल नहीं चुका पाने वाले वालों को काफी रियायत दी थी। इससे विभाग की बकाया राशि काफी बढ़ गई थी। कंपनी को राजस्व का नुकसान होने लगा। अब कोविड संक्रमण कम होने के बाद विभाग ने रिकवरी शुरू कर दी है। मार्च 2022 तक बकाया बिलों की वसूली की जाएगी। इधर शहर में आधा दर्जन से ज्यादा बिल्डर्स है जिनका बिजली का बिल करोड़ों में है।
कुछ दिन मोहलत दी है
संजय पटेल, कार्यपालक निदेशक, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टिब्सूशन कंपनी लिमिटेड ने बताया कि रिसाली स्थित मधुरिसा हाइट फेज-3 का बकाया बिजली का बिल 60 लाख रुपए का है। बिल्डर्स ने करीब चार साल से बिजली का बिल नहीं भरा है। इसलिए डिपार्टमेंट ने कनेक्शन काट दिया है,लेकिन वहां के रहवासियों के निवेदन पर कुछ दिन के लिए लाइन जोड़ी है। जल्द बिजली बिल नहीं चुकया तो लाइन फिर से बंद कर दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो