10 से अधिक तालाबों में पानी भरने का काम करती है नहर
डबरापार जंक्शन से निकलकर नहर भिलाई-तीन की ओर बढ़ जाती है। यहां रेलवे कालोनी, एकता नगर, शांति पारा के गतवा तालाब, बंधुआ तालाब व डबरी में पानी भरा जाता है। इसके बाद वार्ड-13, 14, 15 में रहने वालों के लिए टप्पा तालाब जो मजार के पीछे हैं उसमें पानी भरा जाता है। जिससे आसपास के तमाम लोगों को राहत मिलती है।
इन तालाबों में भी भरा जाता है पानी
यह नहर आगे सिरसागेट, सोमनी और जी केबिन के तालाबों में पानी भरता है। जिससे यहां वाटर रिचार्ज भी होता है। इस नहर से आगे चरोदा बस्ती के तालाब में भी पानी पलोने का काम किया जाता है। रेलवे कालोनी जोन-2 के तालाब में भी पानी इस नहर से भरा जाता है। इसके बाद जंजगिरी तालाब के लिए इस नहर से पानी जाता है। कुम्हारी के डीएमसी तालाब में भी पानी इस नहर से दिया जाता है। कुम्हारी टेल तक पानी पिछले साल भी पहुंचा था।
फ्लाइओवर बनना शुरू करने से पहले बन जाना था केनाल रोड
धनेश्वर साहू, निवासी भिलाई-चरोदा ने बताया कि केनाल रोड को फ्लाइओवर का काम शुरू होने से पहले बना लिया जाना था। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलती। यह आम लोगों के लिए जरूरी है।
चौड़ी सड़क बनाने की जरूरत
घनश्याम गेंद्रे, निवासी भिलाई-चरोदा ने बताया कि भिलाई-तीन से कुम्हारी के बीच केनाल रोड को चौड़ा बनाया जाना चाहिए, जैसे खुर्सीपार में बनाया गया है। जिससे लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले।
अच्छी मांग है यह
राजेश कश्यप, निवासी भिलाई-चरोदा ने बताया कि केनाल रोड बनाने की मांग महापौर की बहुत अच्छी है, पूरे दुर्ग जिला के लोगों के लिए जरूरी था। यह बन जाने से लोग जाम में फसने से भी बच जाएंगे।
लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
एम शरद डोरा, निवासी भिलाई-चरोदा ने बताया कि केनाल रोड बन जाने से भिलाई-तीन के सिरसागेट अंडरब्रिज से निकलते ही लोग कुम्हारी या भिलाई-3 जिस ओर जाना है, आसानी से जा सकेंगे।
पाइप बिछाकर उसके उपर बनाया जाना चाहिए केनाल रोड
लावेश मदनकर, पूर्व पार्षद, भिलाई-चरोदा नगर पालिक निगम ने बताया कि पाइप बिछाकर उसके उपर केनाल रोड बनाया जाना चाहिए। जिससे चौड़ी रोड मिलेगी और पानी भी जिस तालाब तक पहुंचना है, पूरा-पूरा पहुंचेगा। मेयर ने अच्छी मांग की।
अधिकारियों के साथ लिया जायजा
निर्मल कोसरे, महापौर, नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा ने बताया कि केनाल रोड जिस नहर पर बनाया जाना है, उसका निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों के साथ मौके तक गया था। राज्य सरकार चाहती है लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले। हमारी भी वही कोशिश है।