scriptछत्तीसगढ़: किसान ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, फसल खराब होने से था परेशान | Farmer Suicide in CG: Farmer commit suicide due to crop destroyed | Patrika News

छत्तीसगढ़: किसान ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, फसल खराब होने से था परेशान

locationभिलाईPublished: Oct 16, 2020 05:38:35 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

– दुर्ग जिले में खेत में फांसी लगाकर (Farmer Suicide in CG) एक और किसान ने की आत्महत्या
– मौत का कारण अज्ञात पर फसल को लेकर परेशान था

Farmer Suicide in CG: Farmer commit suicide due to crop destroyed

छत्तीसगढ़: किसान ने खेत में लगा ली फांसी, फसल खराब होने से था परेशान

भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में खेत में फांसी लगाकर एक और किसान ने आत्महत्या (Farmer Suicide in CG) कर ली है। यह मामला नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी का है। ग्राम हरदी निवासी लीलूराम पटेल (45 साल) नेे खेत के पेड़ में फांसी लगाकर जान दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले फसल खराब होने के कारण मोतरोडीह में डुगेश निषाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, 24 घंटे में इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

मौत का कारण अज्ञात पर फसल को लेकर परेशान था
पुलिस ने बताया कि उन्हें मृतक के पास से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। परिजनों ने यह जरूर बताया है कि वह कुछ दिनों से बहुत परेशान था। आत्महत्या करने का कारण क्या है यह पता नहीं चला है पर उनकी मौत को भी फसल खराब होने से जोड़ा जा रहा है।

कक्षा 1 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार, नवंबर से शुरू होने वाली है क्लास

थाना नंदिनी टीआई लक्ष्मण कुमेटी, ग्राम हरदी में एक व्यक्ति ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच में पता चला है कि खेत उसी किसान का है। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो