scriptछत्तीसगढ़ को झुलसाने लगी गर्म हवाएं, 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू जैसे हालात | Fast growing heat in many districts of Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ को झुलसाने लगी गर्म हवाएं, 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू जैसे हालात

locationभिलाईPublished: May 18, 2021 05:30:19 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Weather change in Chhattisgarh: प्रदेश में आ रही गर्म हवा के असर से शहर का तापमान फिर एक बार 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को प्रदेश में दुर्ग सबसे गर्म रहा।

छत्तीसगढ़ को झुलसाने लगी गर्म हवाएं, 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू जैसे हालात

छत्तीसगढ़ को झुलसाने लगी गर्म हवाएं, 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू जैसे हालात

भिलाई. प्रदेश में आ रही गर्म हवा के असर से शहर का तापमान फिर एक बार 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सोमवार को प्रदेश में दुर्ग सबसे गर्म रहा। हालांकि यह तापमान शहर के लिए सामान्य ही है, क्योंकि मई के तीसरे सप्ताह के बाद शहर में लू की स्थिति बनने लगती है। इधर देश के अरब सागर में आने वाले तूफान ताऊ ते का असर प्रदेश में तो नहीं पड़ेगा,लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बंगाल से आ रही नमी से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेगे। मौसम विभाग (Weather department Chhattisgarh) के अनुसार बादलों की वजह से तापमान में भी कोई खासा बदलाव नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ को झुलसाने लगी गर्म हवाएं, 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू जैसे हालात
मई के आखिरी सप्ताह में लू
मौसम विभाग के अनुसार मई महीने के आखिरी सप्ताह में पारा सामान्य से करीब 5 डिग्री सेल्सियस अधिक होगा। इससे लू के भी आसार बनेंगे। आमतौर पर दुर्ग में मई के आखिरी सप्ताह में पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है। ऐसे में इन दिनों लोगों को धूप से निकलने से बचना चाहिए। साथ ही शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा बनाए रखने दिनभर में 8 से 10 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि फिलहाल तूफान का असर छत्तीसगढ़ में नहीं होगा। लोगों को अभी गर्मी और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा।
जानिए लू से बचने के घरेलू उपाय
* धूप में निकलते वक्त छाते का इस्तेमाल करना चाहिए। सिर ढक कर धूप में निकलने से भी लू से बचा जा सकता है।
* घर से पानी या कोई ठंडा शरबत पीकर बाहर निकलें। जैसे आम पना, शिकंजी, खस का शर्बत ज्यादा फायदेमंद है।
* तेज धूप से आते ही और ज्यादा पसीना आने पर फौरन ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए।
* गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।
* पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू लगने का खतरा कम रहता है।
* धूप में बाहर जाते वक्त खाली पेट नहीं जाना चाहिए।
* सब्जियों के सूप का सेवन करने से भी लू से बचा जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो