भिलाई

बीएसपी गैस हादसे में गई पिता की जान, बेटियों ने पीएम मोदी से मांगी मदद

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद उन बेटियों ने मांगी है, जिनके पिता देश के सबसे बड़े भिलाई इस्पात संयंत्र में 9 अक्टूबर को गैस हादसे का शिकार हुए। इस घटना में 14 कार्मिकों की जान गई है।

भिलाईOct 17, 2018 / 11:18 pm

Abdul Salam

बीएसपी गैस हादसे में गई पिता की जान, बेटियों ने पीएम मोदी से मांगी मदद

भिलाई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद उन बेटियों ने मांगी है, जिनके पिता देश के सबसे बड़े भिलाई इस्पात संयंत्र में 9 अक्टूबर को गैस हादसे का शिकार हुए। इस घटना में 14 कार्मिकों की जान गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से तीन बेटियों ने पीएम से आग्रह किया है कि उनके हक में पहल करें। पीडि़त परिवार ने अब तक शव भी नहीं लिया है।
माता-पिता दोनों नहीं रहे
बेटियों ने पीएम को लिखे खुले पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री जी आपसे विनम्र आग्रह है कि मेरे पिताजी जो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारी थे, वह 9 अक्टूबर को बीएसपी में हुए दुर्घटना के शिकार हुए और उनका निधन हो गया। माता गीता देवी का निधन 2015 में ही हो गया था। पिताजी के चले जाने के बाद हमारे परिवार में मेरी दो बहन और एक भाई हैं।
मानसिक रूप से विकलांग है बहन
मेरी एक बहन मानसिक रूप से विकलांग है और एक छोटा भाई जो 10 वीं का छात्र है। पिता के निधन के बाद हम लोग अनाथ हो गए हैं, मेरे पिताजी के निधन के बाद बीएसपी प्रबंधन ने तय किया था कि हमें सहायता राशि व हमारे परिवार में से किसी एक को नौकरी दी जाएगी। किंतु अभी तक हम अपने पिताजी का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाए हैं और उनका पार्थिव शरीर मारच्यूरी में रखा है।
प्रबंधन नहीं दे रहा लिखित आश्वासन
प्रबंधन के अधिकारियों ने हमें किसी भी प्रकार का लिखित आश्वासन नहीं दिया जा रहा है और हमसे यह कहा जा रहा है कि हम अपने पिताजी का अंतिम संस्कार कर दें। किंतु जब हम लोग प्रबंधन के अधिकारियों से यह विनती करते हैं कि आप हमें कुछ मुआवजा राशि एवं हमारे परिवार में से किसी एक को नौकरी दे दीजिए तो वह यह कहते हैं कि आप वारिसान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दें, उसके बाद हम सब देख लेंगे।
हो गए हैं अनाथ, बन जाओ पालक
हमारे पिताजी के निधन के बाद हम लोग बिल्कुल अनाथ हो गए हैं और हम से यह कहा जा रहा है कि हम प्रमाणित वारिसानओं का प्रमाण पत्र सरकारी कार्यालय से लाकर पेश करें आपसे विनम्र आग्रह है कि इस विकट परिस्थिति में प्रधानमंत्री जी आप हमारे पालक बनकर हमारी समस्याओं को दूर करें व प्रबंधन को हमसे जो कागज मांगा जा रहा है, उन सब कागजों के बारे में हमें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है वह कैसे बनता है और कहां से बनता है।
दुख की घड़ी में करें मदद
बेटी ने कहा है कि मैं अपने भूखे और बीमार भाई बहनों को देखूं पिताजी का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है उसको देखूं या सरकारी कार्यालय का चक्कर लगांउ । मैं और मेरे भाई वह बहुत ही व्यथित और परेशान हो गए हैं। इस दुख की घड़ी में हमारी मदद ना करते हुए हमें कागज जी चक्करों में उलझाया जा रहा है। एक ओर पिताजी का देहांत हो गया है और दूसरी तरफ भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के अधिकारी हमारे घर में आकर हमें अलग-अलग बातों में उलझा कर चले जाते हैं ना ही किसी प्रकार की मुआवजा राशि अभी तक दी है और ना ही नौकरी का लिखित आश्वासन दिया है।

Home / Bhilai / बीएसपी गैस हादसे में गई पिता की जान, बेटियों ने पीएम मोदी से मांगी मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.