scriptजिस दौर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत वहीं एक लापरवाही से जलकर खाक हो गए सैकड़ों हरे पेड़, ट्रेंचिंग ग्राउंड में भीषण आग | Fierce fire in BSP trenching ground of Bhilai | Patrika News

जिस दौर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत वहीं एक लापरवाही से जलकर खाक हो गए सैकड़ों हरे पेड़, ट्रेंचिंग ग्राउंड में भीषण आग

locationभिलाईPublished: Apr 19, 2021 11:32:52 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai steel plant) के टाउनशिप स्थित फ ारेस्ट एवन्यू रोड जवाहर उद्यान को पास ट्रेचिंग ग्राउंड में रविवार को अचानक आग लग गई है।

जिस दौर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत वहीं एक लापरवाही से जलकर खाक हो गए सैकड़ों हरे पेड़, ट्रेंचिंग ग्राउंड में भीषण आग

जिस दौर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत वहीं एक लापरवाही से जलकर खाक हो गए सैकड़ों हरे पेड़, ट्रेंचिंग ग्राउंड में भीषण आग

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप स्थित फ ारेस्ट एवन्यू रोड जवाहर उद्यान को पास ट्रेचिंग ग्राउंड में रविवार को अचानक आग लग गई है। पूरा एरिया धुआं-धुआं हो गया। गर्मी से आग अधिक फैल गई। आग फैलने से सैकड़ों हरे पेड़ जलकर खाक हो गए। बीएसपी और दुर्ग नगर सेवा विभाग की दमकल गाडियां मौके पर पहुंचे। जहरीली धुआं की वजह से दमकल कर्मी करीब 500 मीटर पाइप से पानी पहुंचाया और 4 घंटे में आग पर काबू पाया। बीएसपी जन स्वास्थ्य विभाग के उपमहाप्रबंधन केके यादव ने थाना में घटना की शिकायत की है। (Fire in Bhilai)
15 टैंकर पानी से बुझाया आग
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को दोपहर करीब 1 बजे की है। जवाहर उद्यान के पास हरे पेड़ों के बीच ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है। जहां पूरे टाउनशिप का कलेक्ट हुआ कचरा डंप किया जाता है। उसी ट्रेचिंग ग्राउंड में भयंकर आग लग गई। धुआं और आग की लपटों को देखतक आसपास के क्षेत्रों में खलबली मच गई। जहरीले धुएं की दुर्गंध से सेक्टर-5 मरोदा के लोग खांसने लग गए। बीएसपी और दुर्ग नगर सेना के दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 15 टैंकर पानी से आग बुझाई। अग्निशमन कर्मी विजय चतुर्वेदी, हरिओम गुप्ता, मनोज, टिकेंद्र साहू, शैलेंद्र देशमुख एफ प्रवीण बारा, नागेश मारकंडे, पराग भोसले, मोहन राव, नगर सैनिक राजू लाल की सराहनीय भूमिका रही।
जिस दौर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा जरूरत वहीं एक लापरवाही से जलकर खाक हो गए सैकड़ों हरे पेड़, ट्रेंचिंग ग्राउंड में भीषण आग
20 फीट ऊंची गई आग की लपटे
फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बताया कि गाड़ी को मौके तक ले जाने में परेशानी हो रही थी। करीब 500 मीटर पाइप की व्यवस्था कर पानी पहुंचाया गया। इधर आग ने इतनी भीषण रूप ले लिया था कि उसकी लपटे करीब 20 फीट ऊपर तक उठ रही थी। पूरे टाउनशिप में धुआं फैल गया था। दूर से धुआं देखने वाले किसी अनहोनी की आशंका से घबराने लगे थे।
सैकड़ों हरे पेड़ जलकर खाक
जहां कचरा डंप किया जाता है वह पूरा क्षेत्र जंगलनुमा है। सामने टाउनशिप की बसाहट है तो पीछे मैत्री बाग का इलाका। सघन वृक्षों से आच्छादित इस क्षेत्र में आग लगने से सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो गए हैं। हरे पेड़ों को बहुत नुकसान हुआ है। वहीं जहरीले धुएं से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। आग लगने का कारणों का पता नहीं चला है।

ट्रेंडिंग वीडियो