scriptBREAKING: गाय को कुचलने वाले पुलिस कर्मियों पर आईजी के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज | FIR registered on police personnel who crushed cow | Patrika News

BREAKING: गाय को कुचलने वाले पुलिस कर्मियों पर आईजी के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज

locationभिलाईPublished: Jul 18, 2018 06:06:54 pm

गाय को चार पहिया वाहन से बेदर्दी के साथ रौंदकर गाड़ी को आगे बढ़ाने वाले पुलिस कर्मियों पर आखिरकार अपराध दर्ज कर लिया गया है।

Rajnandgaon crime

BREAKING: गाय को कुचलने वाले पुलिस कर्मियों पर आईजी के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज

राजनांदगांव@Patrika . गाय को चार पहिया वाहन से बेदर्दी के साथ रौंदकर गाड़ी को आगे बढ़ाने वाले पुलिस कर्मियों पर आखिरकार अपराध दर्ज कर लिया गया है। शहर कोतवाली में एक एएसआई और एक हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। सोमवार रात की घटना के बाद अपने मातहतों को बचाने की कोशिश में लगे पुलिस के अफसरों को आईजी जीपी सिंह की नसीहत के बाद आखिरकार कार्रवाई करनी पड़ी।
हाइवे पर बैठी गाय पर पुलिसकर्मियों ने चार पहिया वाहन चढा़ दिया था

बता दें कि सोमवार रात नेशनल हाइवे पर बैठी गाय पर पुलिसकर्मियों ने चार पहिया वाहन चढा़ दिया था। घटना के बाद देररात ही इस संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद पूरे शहर में बवाल मच गया था। लोगों ने सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सएप पर इसकी तीखी आलोचना की थी वहीं संबंधित पुलिस के आला अफसर इस मामले को दबाने में लगे रहे।
पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया
@Patrika राजनांदगांव के सामाजिक संगठनों के अलावा आम लोग पुलिसकर्मियों की इस करतूत पर गुस्सा थे लेकिन आला अफसरों ने घटना की जानकारी आईजी दुर्ग रेंज जीपी सिंह को नहीं दी थी। पत्रिका ने जब घटना को लेकर एसपी से संपर्क किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया तब आईजी से बात की गई। आईजी ने घटना की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। इस संबंध में पत्रिका ने समाचार प्रकाशित की थी एवं डिजिटल में खबरें चलाई थी। इसके बाद आईजी सिंह ने पूरी जानकारी ली और मामले को गंभीरता से लेते हुए कडी़ कार्रवाई के निर्देश दिए।@Patrika
Read more: Breaking: पुलिस का शर्मनाक चेहरा, जानबूझकर गाय को कुचलने वाले ASI और प्रधान आरक्षक की हुई पहचान, Video

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
@Patrika चिखली पुलिस चौकी में पदस्थ एएसआई विजय यादव और हवलदार धर्मेन्द्र सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में धारा 279, 429 आईपीसी और छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम 2011 की धारा 11 (क) के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। @Patrika

ट्रेंडिंग वीडियो