scriptभिलाई स्टील प्लांट के कोक स्टॉक यार्ड के मशीन में लगी भयंकर आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला | Fire in the machine of Bhilai Steel Plant's coke stock yard | Patrika News
भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट के कोक स्टॉक यार्ड के मशीन में लगी भयंकर आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

Bhilai steel Plant: जहां पर मशीन में आग लगी ठीक उसके ऊपर 18 मीटर ऊंचाई से कोक ओवन और ब्लास्ट फर्नेस गैस की पाइपलाइन गुजरी हुई है।

भिलाईOct 17, 2021 / 12:00 pm

Dakshi Sahu

भिलाई स्टील प्लांट के कोक स्टॉक यार्ड के मशीन में लगी भयंकर आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

भिलाई स्टील प्लांट के कोक स्टॉक यार्ड के मशीन में लगी भयंकर आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र में कोक स्टॉक यार्ड की एक मशीन में आग लग गई। समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, अन्यथा संयंत्र में बड़ा हादसा हो सकता था। जहां पर मशीन में आग लगी ठीक उसके ऊपर 18 मीटर ऊंचाई से कोक ओवन और ब्लास्ट फर्नेस गैस की पाइपलाइन गुजरी हुई है। यह घटना शुक्रवार की है। हादसा सिंटरिंग प्लांट-वन के पुरानी बिल्डिंग पास स्थित कोक स्टॉक यार्ड में हुआ। यहां कन्वेयर के जरिए कोक लाकर स्टोर किया जाता है। नीचे बंकर में स्टोर कोक को फिर कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से ही ब्लास्ट फर्नेस में भेजा जाता है। सुबह करीब 7 बजे यहां के एक बैकहो लोडर जिससे बिखरे कोक को एकत्रित किया जाता है, में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते मशीन आग की लपट में घिर गई। ऑपरेटर ने कूदकर अपनी जान बचाई। माना जा रही है कि मशीन में कहीं घर्षण से आग की चिंगारी निकली होगी जो ऑयल के संपर्क में आ गया होग और आग भड़क गई।
नहीं तो बड़ी जन धन हानि हो सकती थी
अग्रिशमन विभाग को तत्काल खबर दी गई। कुछ ही मिनट में दमकल जवान मौके पर पहुंच गए। हालांकि तब तक बैकहो लोडर जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि कोक के स्टॉक में आग की लपट नहीं पहुंची। इससे दोहरा नुकसान होता। एक तो इस समय आयातित कोल की कीमत 110 से बढ़कर 400 डॉलर तक पहुंच गया है। इससे बीएसपी के रोज के उत्पादन लागत मेंं 11.70 करोड़ रुपए की वृद्धि हो गई। दूसरा बड़ा खतरा कोक ओवन और ब्लास्ट फर्नेस गैस पाइप लाइन को लेकर था।
नहीं हुई जनहानि
भिलाई इस्पात संयंत्र में कोक स्टॉक यार्ड की एक मशीन में लगने की घटना को बीएसपी जनसंपर्क विभाग ने मामूली घटना बताया। जीएम एसके दरीपा ने कहा कि दमकल जवानों ने आग को नियंत्रित कर लिया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो