scriptपारख ज्वेलर्स में चोरी की सबसे बड़ी वारदात सुलझाने वाली दुर्ग पुलिस की गृहमंत्री ने थपथपाई पीठ, पांच लाख ईनाम की घोषणा | Five lakh reward given to Durg police for solving theft case in Bhilai | Patrika News

पारख ज्वेलर्स में चोरी की सबसे बड़ी वारदात सुलझाने वाली दुर्ग पुलिस की गृहमंत्री ने थपथपाई पीठ, पांच लाख ईनाम की घोषणा

locationभिलाईPublished: Feb 16, 2020 12:33:04 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

पारख ज्वेलर्स में चोरी की बड़ी वारदात का 36 घंटे में खुलासा करने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग पुलिस को 5 लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। (Durg Police)

पारख ज्वेलर्स में चोरी की सबसे बड़ी वारदात सुलझाने वाली दुर्ग पुलिस की गृहमंत्री ने थपथपाई पीठ, पांच लाख ईनाम की घोषणा

पारख ज्वेलर्स में चोरी की सबसे बड़ी वारदात सुलझाने वाली दुर्ग पुलिस की गृहमंत्री ने थपथपाई पीठ, पांच लाख ईनाम की घोषणा

भिलाई . पारख ज्वेलर्स में चोरी की बड़ी वारदात का 36 घंटे में खुलासा करने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग पुलिस को 5 लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। रविवार सुबह दुर्ग आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसएसपी अजय यादव, एएसपी रोहित झा और चोर को पकडऩे में लगी टीम के सदस्यों ने गृहमंत्री से बोरसी स्थित उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की। गृहमंत्री ने दुर्ग पुलिस की पीठ थपथपाते हुए आईजी और पुलिस टीम को बधाई दी। आईजी और एसएसपी का मुंह मीठा करवाते हुए निकट भविष्य में बेहतर काम करने के लिए कहा। 13 फरवरी को भिलाई के पारख ज्वेलर्स के शो रूम में 2.59 करोड़ रुपए के जेवरात और नकद पैसों की चोरी हुई थी। महज 36 घंटे में पुलिस ने चोर को पकड़कर ज्वेलरी और पैसे चोर से बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। (Bhilai News)
पारख ज्वेलर्स में चोरी की सबसे बड़ी वारदात सुलझाने वाली दुर्ग पुलिस की गृहमंत्री ने थपथपाई पीठ, पांच लाख ईनाम की घोषणा
शनिवार को किया था क्राइम सीन री-क्रिएट
आकाशगंगा सुपेला के पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी का खुलासा करने के बाद शनिवार को सुपेला पुलिस ने आरोपी लोकेश श्रीवास ऊर्फ गोलू के साथ क्राइम सीन री-क्रिएट किया। दोपहर करीब 12.30 बजे सुपेला पुलिस आरोपी लोकेश को लेकर पारख ज्वेलर्स शोरूम पहुंची। इस दौरान आरोपी ने किस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया इसकी पूरी जानकारी दी। क्राइम सीन री-क्रिएशन के दौरान सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। चोर और उसके वारदात के तरीके को देखने काफी संख्या भीड़ भी जुटी रही।
आसपास के व्यापारी भी यह जानने के लिए उत्सुक दिखे आखिर इतनी मजबूत बिल्डिंग में उसने प्रवेश कैसे किसा। पुलिस की मौजूदगी में आरोपी लोकेश पहले पारख ज्वेलर्स के बगल में निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कैसे चढ़ा, चैली के सहारे चढ़कर बताया। इसके बाद पारख ज्वेलर्स की छत पर पहुंचने का तरीका दिखाया। दुकान के भीतर पहुंचने के लिए अपनाए गए तरीके से लॉकर तोडऩे और जेवर बोरे में भरने के बाद किस तरह दुकान से बाहर निकला आदि पूरा करके दिखाया। क्राइम सीन री-क्रिएट में ही पुलिस लोकेश के दुस्साहस और फटाफट वारदात के तरीके देखकर हैरान रह गई थी। लोग भी सोच में पड़ गए थे कि आखिर अकेला व्यक्ति इतनी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे सकता है।
लगे थे शो रूम में 90 सीसीटीवी कैमरे
बता दें कि 11 व 12 फरवरी की दरमियानी रात आकाशगंगा सुपेला स्थित पारख ज्वेलर्स में चोरी की घटना हुई। मजबूत कांक्रीट की दीवार वाले तीन मंजिला पारख ज्वेलर्स में जहां 90 सीसीटवी कैमरे लगे हैं, बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात रहता है, वहां से करीब तीन करोड़ के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नकद पार हो जाने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था। हालांकि पुलिस ने वारदात के तरीकों का सटीक अध्ययन कर 36 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया। चोर कोई और न नहीं बल्कि कवर्धा जिले का तड़ीपार लोकेश निकला जो पहले भी यहां एक वाहन शो रूम में इसी तरह 9 लाख रुपए की चोरी की थी। आरोपी ने अपराध भी कबूल कर लिया। चोर से 2.59 करोड़ रुपए के जेवरात और नकद पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो