scriptरायपुर सेंट्रल जेल में बंद आस्था चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर पर फोरम ने लगाया सात लाख हर्जाना | Forum on the asth chitfund company director imposition fine | Patrika News

रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आस्था चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर पर फोरम ने लगाया सात लाख हर्जाना

locationभिलाईPublished: Jul 09, 2019 11:53:20 pm

अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर लाखों रुपए निवेश कराने और कारोबार बंद करने वाले आस्था इंटरनेशनल गोवा के प्रबंधक संतोष किसन सपकाले, डायरेक्टर चंद्र सिंह शिवाजी चौहान व स्थानीय संचालक रायपुर हेड ऑफिस मुकेश केसवानी को जिला उपभोक्ता फोरम ने दोषी ठहराया।

durg forum

रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आस्था चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ फोरम ने लगाया सात लाख हर्जाना

दुर्ग@Pareika. अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर लाखों रुपए निवेश कराने और कारोबार बंद करने वाले आस्था इंटरनेशनल गोवा के प्रबंधक संतोष किसन सपकाले, डायरेक्टर चंद्र सिंह शिवाजी चौहान व स्थानीय संचालक रायपुर हेड ऑफिस मुकेश केसवानी को जिला उपभोक्ता फोरम (Consumer forum) ने दोषी ठहराया। तीनों अभी धोखाधड़ी के आरोप में रायपुर सेंट्रल जेल में निरुद्ध (Raipur Central Jail) हैं। फोरम के सदस्य राजेन्द्र पाध्ये व लता चंद्राकर ने तीनों को एक माह के भीतर 6 लाख 97 हजार 500 रुपए हर्जाना जमा करने का आदेश दिया है। (Forum decision) यह राशि तीन अलग-अलग परिवाद की है। ( Durg Consumer Forum decision)
सेक्टर 6 भिलाई नगर निवासी मधु सोनी की परिवाद

इस मामले में सेक्टर 6 भिलाई नगर निवासी मधु सोनी ने 3 अलग अलग परिवाद प्रस्तुत किया था। जिला उपभोक्ता फोरम ने मधु सोनी के तीनों ही प्रकरण में क्रमश: 1 लाख 12500, 2 लाख 10,000 और 3 लाख रुपए परिपक्वता अवधि से अब तक 12 प्रतिशत ब्याज के साथ राशि जमा करने का आदेश दिया है। तीनों अनावेदक को प्रत्येक प्रकरण में 20-20 हजार मानसिक क्षतिपूर्ति और वाद व्यय के रुप में 5-5 हजार स्वीकृत किया है।
यह है मामला
परिवादी महिला ने फोरम को जानकारी दी कि आस्था इंटरनेशनल संस्था (Astha International organization) ने कम समय में अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर राशि निवेश कराया था। वन टाइम प्रीमियम जमा (One time premium) कर उसने कुल 15 पॉलिसी ली है। प्रीमियम 60 माह के लिए था। वर्ष 2008 के बाद उसे 2013 में जमा राशि मय ब्याज मिलनी थी। कार्यालय पहुंचने पर उसे कारोबार बंद करने की जानकारी मिली।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो