scriptमौलिक अपहरण कांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगने वाले थे इतनी बड़ी रकम | Four accused arrested Bhilai police for the maulik kidnapping case | Patrika News
भिलाई

मौलिक अपहरण कांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगने वाले थे इतनी बड़ी रकम

धनोरा के चार साल के मासूम मौलिक के अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने आखिरकार सच उगलवा लिया। आरोपियों ने फिरौती के लिए मासूम का अपहरण किया था।

भिलाईAug 22, 2019 / 02:39 pm

Dakshi Sahu

मौलिक अपहरण कांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगने वाले थे इतनी बड़ी रकम

मौलिक अपहरण कांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगने वाले थे इतनी बड़ी रकम

दुर्ग. धनोरा के चार साल के मासूम मौलिक के अपहरणकर्ताओं से पुलिस ने आखिरकार सच उगलवा लिया। आरोपियों ने फिरौती के लिए मासूम का अपहरण किया था। वे 25 लाख की डिमांड करने वाले थे। फिरौती मांगने में सफल नहीं हो पाए। इस मामले में मौलिक के पिता चन्द्रशेखर के दोस्त राजकुमार साहू व केन्द्र सिन्हा उसकी पत्नी बबीता व हेमू साहू को गिरफ्तार किया है। पद्मनाभपुर पुलिस ने अपहरण की धारा के तहत एफआईआर किया है।
सत्रह घण्टे लगे
आरोपियों के चंगुल से बचा कर चार साल के से मौलिक को लेकर पुलिस के आला अधिकारी मंगलवार रात उनके घर पहुंचे तो पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन इसके पहले पूरे परिवार के लिए 17 घंटा कितना पीड़ादायक और कठिन था इसे कोई भी माता पिता महसूस कर सकते हैं। मौलिक धनोरा निवासी चंद्रशेखर साहू और छायारानी साहू का इकलौता चिराग है। इकलौते बेटे के अपहरण मंगलवार सुबह 8.50 बजे स्कूल जाते समय हुआ था
मौलिक अपहरण कांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगने वाले थे इतनी बड़ी रकम
मौलिक ने मंा को बताया
मां छायारानी ने मौलिक से पूछा कि उसे कौन ले गया था। मौलिक ने सिर्फ इतना कहा कि उसे गंदा अंकल उठा कर ले गया था, जिसे वह नहीं पहचानता। मौलिक ने यह भी कहा कि उसे एक आंटी ने डाटा भी। बाद में उसी ने उसे खाना भी दिया। जिसे उसने खाया। उसे कहां रखे थे, इस बारे में वह कुछ नहीं बता सका।
ये हुए गिरफ्तार
जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें एक बच्चे के पिता चंद्रशेखर साहू का जिगरी दोस्त राजा साहू है। बताया गया है। इसके अलावा ग्राम कोपेडीह (सोमनी) निवासी चंद्रेश साहू और बोरसी का हेमू साहू शामिल है। कुंदन नामक युवक की तलाश फिलहाल पुलिस कर रही है।
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Bhilai / मौलिक अपहरण कांड को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, फिरौती में मांगने वाले थे इतनी बड़ी रकम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो