script

लॉकडाउन में भी बुलंद शराब तस्कर के हौसले, पुलिस ने दी दबिश तो खुली राजनीतिक संरक्षण की पोल

locationभिलाईPublished: Apr 01, 2020 01:00:52 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में धारा 144 और लॉकडाउन लागू है। इधर शहर की सभी सीमाएं सील होने के बावजूद एमपी से लाकर शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब खपा रहे थे। (corona lockdown in chhattisgarh)

लॉकडाउन में भी बुलंद शराब तस्कर के हौसले, पुलिस ने दी दबिश तो खुला राजनीतिक संरक्षण की पोल

लॉकडाउन में भी बुलंद शराब तस्कर के हौसले, पुलिस ने दी दबिश तो खुला राजनीतिक संरक्षण की पोल

भिलाई. दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में धारा 144 और लॉकडाउन लागू है। इधर शहर की सभी सीमाएं सील होने के बावजूद एमपी से लाकर शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब खपा रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने तस्करों के दो ठिकाने पर दबिश दी। जहां से 27 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया। (Bhilai police)
पकड़े गए चारों आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। मुख्य आरोपी अब्बास खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। छावनी टीआई विनय सिंह ने बताया कि रविवार व सोमवार की रात कैंप-2 गांधी चौक निवासी आरोपी सद्दाम उर्फ सानू (26 वर्ष) के घर में पुलिस ने दबिश दी। जहां आरोपी आसीफ तरवर (22 वर्ष), मेहबूब खान (58 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
लॉकडाउन में भी बुलंद शराब तस्कर के हौसले, पुलिस ने दी दबिश तो खुला राजनीतिक संरक्षण की पोल
घर में दी दबिश 10 पेटी मिली शराब
पुलिस ने सोमवार व मंगलवार की रात कैंप-2 निवासी आरोपी सरफराज खान उर्फ बाबू (40 वर्ष) के घर में दबिश दी। जहां 10 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने शराब को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मध्य प्रदेश से लाते थे शराब
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अब्बास खान शराब मध्य प्रदेश से लाता था। बोलेरो कार में शराब लोड कर भिलाई में खपाता है। उसी ने यह शराब दी। जिसे 300 से 400 रुपए में बेचते थे। एक आरोपी ने बताया कि राजनीति से जुड़े लोगों को उसे संरक्षण है।
सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि मध्यप्रदेश से लाकर यहां शराब खपाने वाले चार आरोपियों को गिरतार किया गया है। उनके घरों से 27 पेटी शराब जब्त किया गया है। तीन आरोपियों को जेल भेजा गया। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो