बुजुर्ग की बकरी चुरा ले गए शातिर बदमाश, रोते हुए थाने पहुंची महिला, 24 घंटे में खरीदार समेत चार आरोपी पकड़ाए
बुजुर्ग के महिला के घर से दिन दहाड़े बकरी चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों समेत बकरी को भी बरामद कर लिया।

भिलाई. बुजुर्ग के महिला के घर से दिन दहाड़े बकरी चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों समेत बकरी को भी बरामद कर लिया। इसमें एक आरोपी बकरी खरीदार भी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 411, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की। सोमवार दोपहर 12.15 बजे की घटना है। बुजुर्ग तिर्थी बाई रोते हुए थाना पहुंची। शिकायत दर्ज कराई कि मेरी 15 हजार की बकरी चोरी हो गई। उसके चार मेमना है। उन्हें क्या दूध पिलाऊं । मेमना की मां नहीं मिली तो वो मर जाएंगे।
थानेदार ने बुजुर्ग की करूण गुहार को सुनकर तत्काल पेट्रोलिंग टीम को रवाना किया। बकरी की खोजबीन शुरू कर दिया। आरोपी चेकिंग के दौरान जलेबी चौक कैंप-1 एक संदिग्ध ऑटो को चालक को रोका। उससे पूछताछ की। उसने जोहन ठाकुर नाम बताया। आरोपी आदतन बदमाश है। उससे थाना लाकर पूछताछ की। अपने साथी राकेश गोस्वामी, नासिर कुरैशी के साथ बकरी चोरी करना स्वीकार किया।
15 हजार की बकरी 5 हजार में खरीदा
पुलिस की टीम इमामबाड़ा पहुंची। जहां शेख रासिद को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की। 5 हजार में बकरी को खरीदना बताया। जबकि बकरी की कीमत करीब 15 हजार है। टीआई छावनी गोपाल वैश्य ने बताया कि 24 घंटे के अंदर बकरी को बरामद कर लिया गया। बकरी चोरी में खरीदार समेत चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज