scriptछत्तीसगढ़ की फोर सम को जयपुर फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मूवी का अवॉर्ड, दिव्येंदु स्टारर फिल्म को पछाड़कर जीते तीन पुरस्कार | Four Some of Chhattisgarh won Best Movie Award at Jaipur Film Festival | Patrika News

छत्तीसगढ़ की फोर सम को जयपुर फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मूवी का अवॉर्ड, दिव्येंदु स्टारर फिल्म को पछाड़कर जीते तीन पुरस्कार

locationभिलाईPublished: Jan 15, 2022 01:11:47 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

छत्तीसगढ़ की हिंदी फिल्म फोर सम ने तीन अवॉर्ड झटक लिए। इसमें बेस्ट इंडियन फीचर फिल्म, नीलेश पतंगे को बेस्ट म्यूजिक, यशवंत आनंद गुप्ता को बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर के खि़ताब से नवाज़ा गया।

छत्तीसगढ़ की फोर सम को जयपुर फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मूवी का अवॉर्ड, दिव्येंदु स्टारर फिल्म को पछाड़कर जीते तीन पुरस्कार

छत्तीसगढ़ की फोर सम को जयपुर फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट मूवी का अवॉर्ड, दिव्येंदु स्टारर फिल्म को पछाड़कर जीते तीन पुरस्कार

भिलाई. 14 वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) में छत्तीसगढ़ की हिंदी फिल्म फोर सम ने तीन अवॉर्ड झटक लिए। इसमें बेस्ट इंडियन फीचर फिल्म, नीलेश पतंगे को बेस्ट म्यूजिक, यशवंत आनंद गुप्ता को बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर के खि़ताब से नवाज़ा गया। खास बात ये रही कि मशहूर अभिनेता दिव्येंदु स्टारर ‘मेरे देश की धरतीÓ को पछाड़कर ‘फोर समÓ अव्वल रही। फोर सम के निर्माता अभिषेक ग्वाल हैं जबकि लेखक और निर्देशक नीरज ग्वाल। ये भिलाई के हैं जबकि बेस्ट एक्टर का खिताब हासिल करने यशवंत राजनांदगांव के हैं। निर्देशक नीरज ग्वाल ने बताया कि फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। 7 से 11 जनवरी तक चले फेस्टिवल में 52 देशों की 279 फिल्मों को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में प्रदर्शित किया गया।
4 दोस्तों की काल्पनिक कहानी
गिल्टी इंजीनियर्स के बैनर तले 97 मिनट की फिल्म की कहानी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स पर आधारित है। दो गाने हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग 2017 में भिलाई और उसके आसपास की जगहों में हुई थी। फिल्म के सारे कलाकार भिलाई और राजनादगांव के रंगमंच से हैं। फिल्म में तकनीकी टीम मुंबई से है। भिलाई में पले-बढ़े नीरज ग्वाल की यह पहली हिंदी फीचर फिल्म है। फोर सम चार दोस्तों के इर्द गिर्द रची गई एक काल्पनिक कहानी है।
इन्होंने अपने अभिनय से छोड़ी गहरी छाप
इसमें यशवंत आनंद गुप्ता, प्रणव चंद्राकर, सौरभ बुराडे, अरुण कुमार मिश्रा, नीरज उके ,पंखुड़ी श्रीवास्तव और अजीत रहाणे ने मुख्य भूमिका निभाई है। इनके साथ ही छत्तीसगढ़ सिनेमा और रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार अनिल शर्मा, वंदना भगत, सुब्रत शर्मा और कौशल कुमार उपाध्याय ने भी इस फिल्म में अपने अभिनय की गहरी छाप छोड़ी है। साथ ही जयराम भगवानी, केके सिंह, सूरज कुमार, शमीम आलम, देव कुमार अलग अलग किरदार में नजऱ आएंगे।
अब तक 16 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयन
2018 में इस फिल्म का चयन धर्मशाला पीजेएलएफ एडिटिंग वर्कशॉप में हुआ। जहां प्रसिद्ध एडिटर जैक्स कामेट्स, ओलिविया स्टीवर्ट और बिना पॉल ने फिल्म के एडिटिंग प्रोसेस को मेंटर किया। इसके बाद फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयनित होती गई। अब तक फिल्म विश्व के 16 अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चयनित हो चुकी है और 7 बड़े अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो