scriptहैलो, मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं, आपको लगा है 25 लाख का लॉटरी और ठगी का शिकार हो गया पुलिस कांस्टेबल | Fraud case in Bhilai, Bhilai police, CG Crime | Patrika News
भिलाई

हैलो, मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं, आपको लगा है 25 लाख का लॉटरी और ठगी का शिकार हो गया पुलिस कांस्टेबल

जामुल निवासी पुलिस आरक्षक ठगी का शिकार हो गया। ठग उसके मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया।

भिलाईFeb 14, 2019 / 10:55 am

Dakshi Sahu

patrika

हैलो, मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं, आपको लगा है 25 लाख का लॉटरी और ठगी का शिकार हो गया पुलिस कांस्टेबल

भिलाई. जामुल निवासी पुलिस आरक्षक ठगी का शिकार हो गया। ठग उसके मोबाइल पर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा दिया। प्रोसेस शुल्क 1 लाख 60 हजार रुपए अपने बैंक खाते में जमा करा लिया।
पीटीएस में आरक्षक है पीडि़त
शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। जामुल टीआई मंजूलता राठौर ने बताया कि बाबादीप सिंह नगर वार्ड 14 निवासी पीडि़त के पिता बालाराम अहिरवार ने शिकायत में बताया कि उनका बेटा प्रदीप कुमार अहिरवार रायपुर पीटीएस में आरक्षक है। उसकी पत्नी अर्चना साथ में रहती है।
झांसे में आ गए
1 दिसंबर 2016 को अज्ञात व्यक्ति आकाश वर्मा और विजय कुमार ने उनके मोबाइल पर कॉल किया। लालच दिया कि केबीसी में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। राशि प्राप्त करने के लिए आरोपियों ने प्रोसेस शुल्क 1 लाख 60 हजार रुपए जमा करने कहा। प्रदीप और उसकी पत्नी 25 लाख की लॉटरी लगने के झांसे में आ गए।
फोन उठाना कर दिया बंद
आरोपियों ने बताए गए खाता नंबर मेघनाथ महतो पीएनबी खाता 115900010106387, जितेन्द्र कुमार एसबीआई खाता 20160209986 और अनिवाश कुमार के एसबीआई खाता 34888624743 में तीन किस्तों में रुपए डाल दिए। जैसे ही पैसा आरोपियों के खाते में पहुंचा, इसके बाद फोन उठाना ही बंद कर दिया।

Home / Bhilai / हैलो, मैं कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहा हूं, आपको लगा है 25 लाख का लॉटरी और ठगी का शिकार हो गया पुलिस कांस्टेबल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो