scriptfriends committed suicide after celebrating Valentine's week bhilai | Kiss Day पर किस कर व्हाट्सप DP पर लगाईं फोटो, वैलेंटाइन वीक मनाने के बाद दो सहेलियों ने ट्रेन से कटकर दे दी जान | Patrika News

Kiss Day पर किस कर व्हाट्सप DP पर लगाईं फोटो, वैलेंटाइन वीक मनाने के बाद दो सहेलियों ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

locationभिलाईPublished: Feb 19, 2023 05:17:02 pm

Submitted by:

CG Desk

Bhilai Suicide Case: आत्महत्या करने वाली दोनों युवतियां बचपन की सहेलियां थीं। ये दोनों सहेलियां एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। उनका प्यार इस कदर था कि उन दोनों ने पूरा वैलेंटाइन वीक एक दुसरे के साथ सेलिब्रेट किया। किस डे के दिन उन दोनों सहेलियों ने एक दूसरे को किस करते हुए वॉट्सऐप के डीपी में अपनी फोटो लगाईं थी।

 दो सहेलियों ने की ख़ुदकुशी
दो सहेलियों ने की ख़ुदकुशी
Bhilai Suicide Case: छत्तीसगढ़ के भिलाई में वैलेंटाइन डे के दिन दो सहेलियों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के काफी छानबीन करने और जांच पड़ताल करने के बाद भी अब तक उनकी खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.