भिलाईPublished: Feb 19, 2023 05:17:02 pm
CG Desk
Bhilai Suicide Case: आत्महत्या करने वाली दोनों युवतियां बचपन की सहेलियां थीं। ये दोनों सहेलियां एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। उनका प्यार इस कदर था कि उन दोनों ने पूरा वैलेंटाइन वीक एक दुसरे के साथ सेलिब्रेट किया। किस डे के दिन उन दोनों सहेलियों ने एक दूसरे को किस करते हुए वॉट्सऐप के डीपी में अपनी फोटो लगाईं थी।