scriptGame of occupation going on in industrial area Bhilai | औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में चल रहा कब्जे का खेल | Patrika News

औद्योगिक क्षेत्र भिलाई में चल रहा कब्जे का खेल

locationभिलाईPublished: Jun 01, 2023 11:37:37 pm

ट्विनसिटी में नए व्यवसाय को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने के लिए स्थापित डीआईसी (जिला उद्योग केंद्र) नए उद्यमी की डेयरी और खटाल संचालकों को विकसित कर रहा है। दरअसल विभाग के पास खुद की जमीन का लेखाजोखा नहीं होने से खाली जमीन और ग्रीन लैंड पर लगातार कब्जा होता जा रहा है।

उद्योग की जगह खटाल, पेड़-पौधों की जगह मकान, डीआईसी के पास जमीन का रिकॉर्ड नहीं
अपनी जमीन का सीमांकन भी नहीं करवा रहे अधिकारी

नीरज शर्मा/भिलाई. ट्विनसिटी में नए व्यवसाय को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने के लिए स्थापित डीआईसी (जिला उद्योग केंद्र) नए उद्यमी की डेयरी और खटाल संचालकों को विकसित कर रहा है। दरअसल विभाग के पास खुद की जमीन का लेखाजोखा नहीं होने से खाली जमीन और ग्रीन लैंड पर लगातार कब्जा होता जा रहा है। पिछले 10 सालों में स्थिति ऐसी बन गई है कि लाइट इंडस्ट्री एरिया में कई जगहों पर लाइन खटालें दिखाई देती हैं। जबकि हैवी इंडस्ट्री की खाली जमीन पर धड़ल्ले से कच्चे और पक्के मकान बन रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.