भिलाईPublished: Jun 01, 2023 11:37:37 pm
Chandra Kishor Deshmukh
ट्विनसिटी में नए व्यवसाय को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने के लिए स्थापित डीआईसी (जिला उद्योग केंद्र) नए उद्यमी की डेयरी और खटाल संचालकों को विकसित कर रहा है। दरअसल विभाग के पास खुद की जमीन का लेखाजोखा नहीं होने से खाली जमीन और ग्रीन लैंड पर लगातार कब्जा होता जा रहा है।
नीरज शर्मा/भिलाई. ट्विनसिटी में नए व्यवसाय को व्यवस्थित तरीके से विकसित करने के लिए स्थापित डीआईसी (जिला उद्योग केंद्र) नए उद्यमी की डेयरी और खटाल संचालकों को विकसित कर रहा है। दरअसल विभाग के पास खुद की जमीन का लेखाजोखा नहीं होने से खाली जमीन और ग्रीन लैंड पर लगातार कब्जा होता जा रहा है। पिछले 10 सालों में स्थिति ऐसी बन गई है कि लाइट इंडस्ट्री एरिया में कई जगहों पर लाइन खटालें दिखाई देती हैं। जबकि हैवी इंडस्ट्री की खाली जमीन पर धड़ल्ले से कच्चे और पक्के मकान बन रहे हैं।