scriptखाली पड़े प्रधानमंत्री आवास में रुपए लेकर करवा रहे शिफ्ट | Getting the shift done by taking money in the vacant PM residence | Patrika News
भिलाई

खाली पड़े प्रधानमंत्री आवास में रुपए लेकर करवा रहे शिफ्ट

थमा रहे फर्जी दस्तावेज,

भिलाईFeb 01, 2023 / 09:52 pm

Abdul Salam

खाली पड़े प्रधानमंत्री आवास में रुपए लेकर करवा रहे शिफ्ट

खाली पड़े प्रधानमंत्री आवास में रुपए लेकर करवा रहे शिफ्ट

भिलाई. आम्रपाली के पीछे हिस्से में बने पीएम आवास पर उनको व्यवस्थापित किए थे, जिनके आवास कैनाल रोड निर्माण के दौरान तोड़े गए थे। अब कुछ लोग खाली पड़े प्रधानमंत्री आवासों में लोगों को पैसे लेकर फर्जी दस्तावेज देकर शिफ्ट कर रहे हैं। निगम के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं, उसमें सील और हस्ताक्षर भी किए हैं। इस मामले को विपक्ष के पार्षदों ने उठाया है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज के साथ आवासों के आवंटन करने के खेल में निगम के अधिकारी भी शामिल है। निगम के आवासों पर लोग प्रवेश कर रहे थे, तब निगम के अधिकारी क्या कर रहे थे।

60-60 हजार रुपए लिए
नगर पालिक निगम, भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंहा ने बताया कि बैकुंठधाम में रहने वाले लोगों को आम्रपाली के पीछे बने पीएम आवासों में लेकर जाकर शिफ्ट करवाया गया। 3 लोगों से 60-60 हजार रुपए लिए और नगर निगम का आवंटन से संबंधित दस्तावेज बनाकर दे दिए।

रैकेट कर रहा काम
उन्होंने बताया कि यह काम कोई अकेले नहीं कर रहा है। एक रैकेट काम कर रहा है। पैसे लेते जिसका फोटो सामने आया है, उससे पूछने पर वह पैसा लेना स्वीकार कर रहा है, लेकिन बंटी-बबली में फंस जाने की बात कह रहा है। इससे साफ है कि इस खेल में वह अकेले नहीं है।

124 मकानों का किया जाना है आवंटन
उन्होंने बताया कि आम्रपाली के पीछे पीएम आवास के तहत 312 आवास तैयार किए गए थे। व्यवस्थापन के तहत 103 लोगों को मकान आवंटित किया गया। वर्तमान में 188 आवासों का आवंटन हो चुका है। शेष 124 आवासों का आवंटन 12 या 13 फरवरी को किया जाना है।

आयुक्त से की जाएगी शिकायत
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि भाजपा के पार्षदों के साथ जाकर इस मामले में आयुक्त से शिकायत की जाएगी। निगम की ओर से अगर एफआईआर दर्ज नहीं करवाई जाती है। तब आगे फैसला लिया जाएगा। जरूरत पडऩे पर निगम के अधिकारियों व इसमें शामिल लोग दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा सकते हैं।

यहां बन रहा है पीएम आवास
नगर निगम, भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास जुनवानी, खमरिया, कुरूद, शांति नगर, जवाहर नगर व आम्रपाली में तैयार किए जा रहे हैं। इसमें से कुछ स्थान पर काम पूरा हो चुका है। इन स्थानों पर कुल 4000 आवास बनाए जा रहे थे। इस मौके पर भाजपा के पार्षद पीयूष मिश्रा, महेश वर्मा, संतोष मौर्या, विनोद सिंह, मुकेश अग्रवाल, नोहर वर्मा, शकुंतला साहू, प्रियंका साहू, लक्ष्मी दिवाकर, स्मृता दोड़के, ईश्वरी नेताम, चंद्रेश्वरी बांधे, विनोद चेलक मौजूद थे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8htgia

Home / Bhilai / खाली पड़े प्रधानमंत्री आवास में रुपए लेकर करवा रहे शिफ्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो