भिलाई

धमतरी से NEET की परीक्षा दिलाने आई छात्रा की करंट लगने से मौत, कपड़ा सुखाने छत पर गई थी तब हुआ हादसा

छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उसे पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भिलाईSep 16, 2021 / 12:07 pm

Dakshi Sahu

धमतरी से नीट की परीक्षा दिलाने आई छात्रा की करंट लगने से मौत, कपड़ा सुखाने छत पर गई थी तब हुआ हादसा

भिलाई. रिसाली नगर निगम क्षेत्र के प्रगति नगर में पीजी में रहने वाली एक छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उसे पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती छत पर कपड़े सुखाने के लिए गई थी। उसी बीच तार में बिजली करंट प्रवाहित हो गया था। जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया है।
यह भी पढ़ें
बेमेतरा में बड़ा हादसा, कच्ची मकान ढहने से बुजुर्ग दादी और नातिन की मौत, मलबे से बाहर निकलते ही थम गई सांसें
….

युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया
नेवई टीआई संतोष मिश्रा ने बताया कि घटना मंगलवार की है। धमतरी जिले के ग्राम साखरा निवासी पायल गंगेले पिता जगतधर गंगेले (21 वर्ष) प्रगति नगर रिसाली में पीजी में रहती थी। उसके साथ में रुममेट सहेली थी। वह कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई। तार में कपड़े डालने लगी। उसी दौरान उसे करंट का झटका लगा। वह छत पर गिर गई। उसकी आवाज सुनकर मकान में रहने वाले पहुंचे। तत्काल उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दमतोड़ दिया था। मामले में जांच की जा रही है।
रविवार को दिया था नीट की परीक्षा
टीआई ने बताया कि मृत युवती धमतरी से आकर भिलाई रिसाली में पीजी में रहती थी। रविवार को उसने मेडिकल एंट्रेस की नीट की परीक्षा दिलाई थी। अपने रूममेट सहेली के साथ वह रुकी हुई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया है। युवती के पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। इस मामले में युवती के साथ रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई। परिजनों ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती थी इसलिए पिछले एक साल से तैयारी कर रही थी। इस हादसे के बाद युवती के परिजन सदम में है।

Home / Bhilai / धमतरी से NEET की परीक्षा दिलाने आई छात्रा की करंट लगने से मौत, कपड़ा सुखाने छत पर गई थी तब हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.