भिलाईPublished: Jul 03, 2023 10:08:13 pm
Abdul Salam Salam
रजिस्ट्रार ने किया साफ, 4500 परिवार को राहत
भिलाई. ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में हाउस लीज समंवय समिति लीजडीड रजिस्ट्रेशन को लेकर निरंतर प्रयास कर रही है। इस विषय में बीएसपी प्रबंधन से लेकर प्रशासन तक प्रयास किए गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हाउस लीज समंवय समिति, ओए अध्यक्ष के नेतृत्व में एसके वर्धन, एमके विनोदिया, कृष्णा साह व सत्यवान नायक की टीम ने रजिस्ट्रार, दुर्ग में उनके कार्यालय जाकर मुलाकात कर लीजडीड पंजीयन के विषय में विस्तार से चर्चा किए।