भिलाईPublished: Nov 13, 2022 04:45:23 pm
Abdul Salam Salam
बच्चों को खेलना चाहिए,
भिलाई. पावर हाउस में रहने वाले एस अमन (15 साल) सरकारी स्कूल में 10 वीं के छात्र हैं। दिन में वे करीब 7 घंटे बॉक्सिंग का प्रशिक्षण लेने में दे रहे हैं। कम उम्र में ही अमन ने बड़ा टारगेट सामने रखा है। वे इस खेल के माध्यम से अपने परिवार को नई पहचान देना चाहते हैं।