scriptघर में नहीं मिला सोना चांदी तो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन चुराकर ले जा रहे थे नाबालिग चोर, सायरन बजते ही मच गया बवाल | GRP police caught the thieves shifting stolen machine | Patrika News

घर में नहीं मिला सोना चांदी तो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन चुराकर ले जा रहे थे नाबालिग चोर, सायरन बजते ही मच गया बवाल

locationभिलाईPublished: Oct 05, 2019 11:17:56 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

चरोदा रेलवे कॉलोनी स्थित सूने मकान में चोरी करने वाले दो चोरों को जीआरपी ने पकड़ लिया है। वे चोरी के सामान को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे थे।

घर में नहीं मिला सोना चांदी तो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन चुराकर ले जा रहे थे नाबालिग चोर, सायरन बजते ही मच गया बवाल

घर में नहीं मिला सोना चांदी तो टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन चुराकर ले जा रहे थे नाबालिग चोर, सायरन बजते ही मच गया बवाल

भिलाई. चरोदा रेलवे कॉलोनी (Railway colony charoda) स्थित सूने मकान में चोरी करने वाले दो चोरों को जीआरपी (GRP Police) ने पकड़ लिया है। वे चोरी के सामान को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे थे। इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस (Bhilai police) को देख दोनों चोर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। इनमें में एक चोर (thief)नाबालिग है। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रेलवे कॉलोनी जोन -1 मकान 584 सी की है।
Read more: नवरात्रि में तीन दिन की जिंदा बच्ची को फेंक दिया मरने, भीड़ देखते रही तमाशा, फरिश्ता बनकर 21 साल के युवक ने गोद में उठाया ….

जीआरपी पुलिस ने दबोचा चोरों को
जीआरपी पुलिस ने बताया कि चोरों ने मछली मार्केट खुर्सीपार निवासी मनोज कुमार जैना के सूनेे मकान का दरवाजा तोड़कर टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित घर का पूरा सामान पार दिया था। आरोपी संजय कुमार दोपहर में एक गाड़ी में भरकर यह सामान ले जा रहा था। संजय के साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है।
Read more: सामान्य प्रसव के बाद महिला डॉक्टर ने टांका लगाने में की लापरवाही, हुआ इंफेक्शन….

गिरोह का होगा खुलासा
चरोदा के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में रोज एक-दो चोरी होती है। इन चोरों का पूरा गिरोह है, जो एक साथ चोरी की वारदात करते हैं। रेलवे प्रबंधन अपने आवासों को लेकर ध्यान नहीं देता है। यहां कई लोग कब्जा कर रहते हैं। इसलिए लगातार चोरी हो रही है। पुलिस ने संजय से पूछताछ की। उसने और भी घरों में चोरी करना स्वीकार किया।
मां के घर में छिपाकर रखा था सामान
चोरी का पूरा सामान जी केबिन और अपनी मां के घर में छिपाकर रखना बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर टीवी, फ्रिज, मिक्सी, कूलर, वािशंग मशीन जैसे महंगे इलेक्ट्रानिक आइटम व अन्य घरेलू सामान जब्त किया। प्रभारी चौकी जीआरपी चरोदा भोलानाथ मिश्रा ने बताया कि मामले में दो आरोपी को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य मामले का खुलासा होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो