भिलाईPublished: Apr 07, 2022 10:28:01 pm
Abdul Salam Salam
लग रही निजी अस्पतालों में भीड़,
भिलाई. कोरोनाकाल के बाद दुर्ग जिला में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी व्यवस्था में खासी तब्दीली आ रही है। लोगों को मोहल्लों में स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं मिल रही हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में खून समेत अन्य जांच की व्यवस्था की जा रही है, जिससे मरीज को जिला अस्पताल तक का सफर करने की जरूरत न पड़े। स्वास्थ्य केंद्रों में नई व्यवस्था इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर किया जा रहा है। सबसे बड़ी कमी अगर अब नजर आ रही है तो वह विशेषज्ञ और टेक्नीकल स्टाफ की कमी का है। यही वजह है कि मरीज सरकारी अस्पताल आने के बाद मजबूरी में लौटकर अस्पतालों व नर्सिंग होम में जा रहे हैं।