scriptBreaking: 34 मौत के बाद डेंगू पीडि़तों से मिलने भिलाई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, NSUI और जोगी कांग्रेसियों ने दिखाया काला झंडा | Health minister Ajay chandrakar in Bhilai | Patrika News

Breaking: 34 मौत के बाद डेंगू पीडि़तों से मिलने भिलाई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, NSUI और जोगी कांग्रेसियों ने दिखाया काला झंडा

locationभिलाईPublished: Aug 29, 2018 01:30:42 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

डेंगू से लगातार मौत और महामारी घोषित होने के बाद पहली बार स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर शहर का दौरा कर रहे हैं।

patrika

Breaking: 34 मौत के बाद डेंगू पीडि़तों से मिलने भिलाई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, NSUI और जोगी कांग्रेसियों ने दिखाया काला झंडा

भिलाई. डेंगू से लगातार मौत और महामारी घोषित होने के बाद पहली बार स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर शहर का दौरा कर रहे हैं। दोपहर एक बजे वे स्वास्थ्य सचिव निहारिका के साथ वे खुर्सीपार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डेंगू पीडि़तों और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इधर मंत्री जी के आने से पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के वार्डों में साफ-सफाई की गई। वहां सालों से जंग खाकर खराब पड़े पंखों को चंद मिनटों में बदल दिया गया।
भिलाई के डेंगू संक्रमित इलाके का जायजा लेने आ रहे

इधर मरीजों की लाख मिन्नतों के बाद भी बेडशीट नहीं बदलने वाले स्टाफ ने नई चादरें और बेडशीट मरीजों को दे दी। यही हाल दुर्ग जिला अस्पताल, खुर्सीपार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी देखने को मिली। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री दुर्ग-भिलाई के डेंगू संक्रमित इलाके का जायजा लेने आ रहे हैं।
अब तक डेंगू से 34 लोगों की जान जा चुकी है..

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी सुबह से अस्पतालों की सूरत बदलने में लगे हुए हैं। ताकि मंत्री जी के गुस्से का उन्हें शिकार न होना पड़े। दुर्ग-भिलाई में अब तक डेंगू से 34 लोगों की जान जा चुकी हैं। दस हजार से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हैं । ऐसे में मंत्री जी का दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। दौरे के बाद स्वास्थ्य मंत्री सभी अधिकारियों की कलेक्टोरेट में बैठक लेंगे।
एनएसयूआई ने दिखाया काला झंडा
34 मौतों के बाद भिलाई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री को युवा कांग्रेसियों ने काला झंडा दिखाया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए स्वास्थ्य मंत्री वापस जाओ के नारे लगाए। प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। जिला मुख्यालय में भी कांग्रेसी मंत्री के दौरे का विरोध कर रहे हैं। इधर दुर्ग बस स्टैंड जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये भी स्वास्थ्य मंत्री के दौरे का विरोध कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो