स्वास्थ्य कर्मियों से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लगवाया बूस्टर डोज
जिला में अब तक 8461 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने बूस्टर डोज लगवा लिया है। वैसे 29 हजार से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं, लेकिन बूस्टर डोज लगवाने के लिए बहुत ही कम लोग अब तक आगे आए हैं। पांच हजार से अधिक ने तो वैक्सीन का दूसरा डोज तक नहीं लगवाया है। वैक्सीन लगवाने से कोरोना होने के बाद भी जल्द रिकवर होने की उम्मीद रहती है। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज तक समय पर लगाने सेंटर में नहीं पहुंच रहे हैं।
जिला में लगाया जाना है 27 लाख डोज टीका
जिला में पहला और दूसरा डोज मिलाकर कुल 27 लाख डोज टीका लगाया जाना है। अब तक दोनों डोज करीब 22 लाख डोज से अधिक टीका लगाया जा चुका है। इसके बाद बूस्टर डोज 13 लाख से अधिक लोगों को लगाई जानी है।
कोरोना के आज मिले 877 नए केस
दुर्ग जिला में गुरुवार को 2745 लोगों की कोरोना जांच की गई। वहीं 877 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। जिला में पांच संक्रमितों की मौत भी हुई है। मौत की संख्या आहिस्ते-आहिस्ते बढ़ते जा रहे हैं।