scriptDurg स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आज करेगा ध्यान आकर्षण करने धरना प्रदर्शन | Health workers union will hold a protest today to attract attention | Patrika News

Durg स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आज करेगा ध्यान आकर्षण करने धरना प्रदर्शन

locationभिलाईPublished: Mar 20, 2022 11:05:37 pm

Submitted by:

Abdul Salam

वेतन विसंगति से नाराजगी,

Durg स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आज करेगा ध्यान आकर्षण करने धरना प्रदर्शन

Durg स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आज करेगा ध्यान आकर्षण करने धरना प्रदर्शन

भिलाई. स्वास्थ्य कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सभी प्रदेश के संभाग में धरना प्रदर्शन करेगा। जिसमें संघ के केवल पदाधिकारी शामिल होंगे। यह प्रदर्शन भोजन अवकाश के समय किया जाएगा। प्रदेश सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है।

यह है मांग
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैयद असलम ने बताया कि सभी संभागीय पदाधिकारी दोपहर 12 बजे अपने-अपने संभाग में एकत्र होकर रैली के रूप में ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कैडर मे वेतन विसंगतियां व्याप्त है। प्रदेश की किसी भी सरकार ने इसे दूर करने कोई ठोस कदम नहीं उठाई है। जिससे वेतन विसंगति बढ़ रही है और कर्मियों में रोष व्याप्त है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता (गामीण स्वास्थ्य संयोजक ) से लेकल सुपरवाइजर, बीईईटीओ, स्टाफ नर्से, नर्सिग सिस्टर, डेसर ,फार्मासिस्ट, लैबटैक्नालाजिस्ट ,रेडियोग्राफर, वार्ड वाय,आया, ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी में वेतन विसंगति है।

मिले कर्मियों को लाभ
जीवन दीप समिति को कलेक्टर दर पर मानदेय, संविदा और एनएचएम के कर्मचारियों को नियमित करने, पदोन्नति प्राप्त कर्मचारियों को एक विशेष वेतन वृद्धि का लाभ, नर्सिंग स्टाफ को घुलाई भत्ता बढ़ाने, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की एएनएम, स्टाफ नर्सों को नियमित रूप से नियुक्ति जैसी प्रमुख मांग है। जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, संभागीय अध्यक्ष अजय नायक, संभागीय महामंत्री सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि संभाग स्तर का ध्यान आर्कषण है। इसलिए केवल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। शेष अस्पताल पूर्व के भांति संचालित रहेंगे। अपनी मांगों को उचित माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहे है, जब मांग पूरी नही होगी प्रांतीय निर्णय पर बाद मे सभी कर्मचारियों को हड़ताल पर उतारने निर्णय करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो