भिलाईPublished: May 26, 2023 09:00:34 pm
Abdul Salam Salam
जाम का सामना कर रहे कर्मी,
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र ने मेनगेट से भारी वाहनों की आवाजाही कम करने के लिए फॉरेस्ट एवेन्यू में हाइट बेरियर लगवा दिया है। इसे रात के वक्त भारी वाहन के चालक तेज गति से आने-जाने के दौरान डैमेज कर रहे हैं। बीएसपी मेनगेट से बोरिया गेट की ओर जाने वाले रास्ते में लगे हाइट बेरियर को भारी वाहन ने तोड़ दिया। अब उसकी मरम्मत की जा रही है।