scriptHeavy vehicles broke the height barrier of BSP, now maintenance | भारी वाहनों ने तोड़ा बीएसपी का हाइट बेरियर, अब संधारण | Patrika News

भारी वाहनों ने तोड़ा बीएसपी का हाइट बेरियर, अब संधारण

locationभिलाईPublished: May 26, 2023 09:00:34 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

जाम का सामना कर रहे कर्मी,

भारी वाहनों ने तोड़ा बीएसपी का हाइट बेरियर, अब संधारण
भारी वाहनों ने तोड़ा बीएसपी का हाइट बेरियर, अब संधारण

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र ने मेनगेट से भारी वाहनों की आवाजाही कम करने के लिए फॉरेस्ट एवेन्यू में हाइट बेरियर लगवा दिया है। इसे रात के वक्त भारी वाहन के चालक तेज गति से आने-जाने के दौरान डैमेज कर रहे हैं। बीएसपी मेनगेट से बोरिया गेट की ओर जाने वाले रास्ते में लगे हाइट बेरियर को भारी वाहन ने तोड़ दिया। अब उसकी मरम्मत की जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.