scriptसक्सेस चाहिए तो UPSC, UGC, CBSE के यूजरफ्रेंडली पोर्टल पर जाए..फ्री में मिल रहा स्टडी मटेरियल | Higher education CG | Patrika News

सक्सेस चाहिए तो UPSC, UGC, CBSE के यूजरफ्रेंडली पोर्टल पर जाए..फ्री में मिल रहा स्टडी मटेरियल

locationभिलाईPublished: Jan 15, 2018 11:38:52 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

इन दिनों ज्यादातर एग्जाम ऑनलाइन होने लगे हैं। सिलेबस से लेकर इम्तिहान से जुड़ी सभी जानकारियां संबंधित वेबसाइट पर मिल जाती हैं।

patrika
भिलाई. इन दिनों ज्यादातर एग्जाम ऑनलाइन होने लगे हैं। सिलेबस से लेकर इम्तिहान से जुड़ी सभी जानकारियां संबंधित वेबसाइट पर मिल जाती हैं। इससे रिलेटेड वेबसाइट भी एट्रेक्टिव बनाई जा रही हैं। स्टूडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूजीसी, सीबीएसई, यूपीएससी ने यूजरफ्रेंडली पोर्टल बनाए हैं।
पोर्टल में एग्जाम मटेरियल भी एवलेबल
इन यूजरफ्रेंडली पोर्टल में ऑडियो-वीडियो, लेक्चर सभी तरह के मटेरियल का डाटाबेस तैयार कर अपलोड किया गया। सीबीएसई के पोर्टल में एग्जाम मटेरियल, सारांश मटेरियल, पब्लिकेशन, सिलेबस सभी तरह के कंटेट एवलेबल किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की स्टूडेंट को असुविधा न हो।
नेट की तैयारी के लिए लर्निंग डेटाबेस किया तैयार
यूजीसी ने नेट व अन्य तैयारी के लिए लर्निंग डेटाबेस तैयार किया है। इसमें ई-रिसोर्सस, ई-नॉलेज, ई-लाइब्रेरी सभी तरह की तैयारी के लिए मटेरियल उपलब्ध है। इसमें यूनिवसिर्टी के स्टूडेंट्स के लिए भी अलग से डाटाबेस तैयार किया गया है। इसमें सभी तरह के डिक्शन, ऑडियो-वीडियो लेक्चर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
Read more: जवान और मशीन हो सकते हैं फेल पर ITBP के ये जांबाज कुत्ते चंद सेकंड में ढूंढ लेते हैं IED ..

हर तरह की गाइडलाइन की सुविधा उपलब्ध
यूजीसी नेट के अलावा अन्य एग्जाम की तैयारी व जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें सभी तरह के लिंक दिए गए हैं, जिसमें ई-रिजर्वेशन, ई-गाइडलाइन, ई-मैमो बनाए गए हैं। इसमें स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए सब्जेक्ट सजेशन, जीएस स्टडी, रिजनिंग मटेरियल, फोकस इन टारगेट जैसी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही सभी सब्जेक्ट के पुराने प्रश्न-पत्र, मॉडल आंसर, मोटिवेसनल स्पीच भी अपलोड किए गए हैं।
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस होंगे स्मार्ट फोन
रोबोट के बाद आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस से लैस स्मार्टफोन बाजार में पेश करने की होड़ मच गई है। एक्सपर्ट बताते हैं कि नए साल से कई कंपनियों एेसे फोन लांच कर दिए हैं। जो एआई से लैस स्मार्टफोन आपके कैमरे, फोन की सुरक्षा बढ़ाने के साथ आपके डाटा की सेफ्टी बनाए रखने में बेहद मददगार साबित होंगे।
क्या है आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई का मतलब है मानव द्वारा बनाई गई बौद्धिक क्षमता। इसके माध्यम से कम्प्यूटर और रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है। ये मानव के माइंड के अनुसार ही काम करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो