88 नियमित पदों के लिए निकली है भर्ती
जिला स्वास्थ्य विभाग, दुर्ग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 88 नियमित पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेडीएस कर्मियों का कहना है कि काम का जितना अनुभव जेडीएस कर्मियों को है, उसको ध्यान में रखते हुए कम से कम हर साल का पांच अंक बोनस के तौर पर दिया जाए। इसके साथ-साथकर्मियों को भर्ती के दौरान प्राथमिकता भी दी जाए।
13 साल से इन वार्डों में कर रहे हैं काम
छत्तीसगढ़ प्रदेश जीवनदीप समिति कर्मचारी कल्याण महासंघ ने सीएमएचओ, दुर्ग से मिलकर मांग किया है कि 13 साल से जिला चिकित्सालय, दुर्ग में न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम मानदेय परएक नियमित कर्मचारी की तरह तीनों पाली में अपनी सेवा जीडीएस कर्मी दे रहा है। वह दुर्ग में जोखिम व संक्रमण भरा काम जैसे कोविड-19, टीबी वार्ड, एड्स वार्ड व सभी ओपीडी में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस काम के एवज में इन कर्मियों को न तो जोखिम भत्ता मिलता है और न कोविड बीमा का लाभ मिल रहा।
15 साल के बाद हो रही भर्ती
प्रांतीय उपाध्यक्ष सरस्वती चंद्राकर बताया कि 15 साल के बाद जिला अस्पताल, दुर्ग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के नियमित पदों में भर्ती के लिए प्रदेश सरकार ने पहल की है। नियमित पदों पर भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता, कोविड सेवा के 10 अंक के साथ हर साल के काम का अनुभव पांच-पांच अंक दिया जाए।