भिलाईPublished: Aug 07, 2023 08:59:11 pm
Abdul Salam Salam
256 ने लगाई थी याचिका,
भिलाई. तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी ए व बी ब्लाक के रहवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यहां के 256 लोगों ने सर्विस टेक्स वापसी के लिए सुनील चैरसिया, संयोजक तालपुरी संर्धष समिति की पहल व मार्गदशन में उपभोक्ता फोरम, दुर्ग में याचिका दायर की थी। इसमें ए व बी दोनों ब्लाक के पक्ष में फैसला आने के बाद सभी को सर्विस टेक्स की राशि ब्याज सहित वापस मिली है।