script18+ वैक्सीनेशन: CG TEEKA पोर्टल में ऐसे करें पंजीयन, फ्रंट लाइन वर्कर हैं तो दिखाना पड़ेगा पहचान पत्र | How to register in CG TEEKA portal | Patrika News

18+ वैक्सीनेशन: CG TEEKA पोर्टल में ऐसे करें पंजीयन, फ्रंट लाइन वर्कर हैं तो दिखाना पड़ेगा पहचान पत्र

locationभिलाईPublished: May 18, 2021 06:07:30 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Corona vaccination in Chhattisgarh: फ्रंटलाइन वर्कर के लिए विभाग प्रमुख का प्रमाण पत्र एवं फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आइडेंटी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, का चयन करना होगा।

18+ वैक्सीनेशन: CG TEEKA पोर्टल में ऐसे करें पंजीयन, फ्रंट लाइन वर्कर हैं तो दिखाना पड़ेगा पहचान पत्र

18+ वैक्सीनेशन: CG TEEKA पोर्टल में ऐसे करें पंजीयन, फ्रंट लाइन वर्कर हैं तो दिखाना पड़ेगा पहचान पत्र

भिलाई. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति टीकाकरण के लिए सीजी टीका पोर्टल (CG Teeka app) में अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके सर्वप्रथम सीजी टीका सर्च करके या फिर वेबसाइट लिंक (cgteeka.cgstate.gov.in) पर जाकर पंजीयन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जिला का चयन ग्रामीण-शहरी, नाम, gender का चयन, जन्म तिथि, प्रथम डोज या द्वितीय डोज, मोबाइल नं., रजिस्ट्रेशन का प्रकार या श्रेणी जैसे अंत्योदय, बीपीएल, फ्रंटलाइन एवं APL का चयन करते हुए पंजीयन कर सकते हंै। जिले के चयन पश्चात ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का चयन तथा वार्ड का चयन करना होगा। श्रेणी का प्रकार का चयन आवश्यक है। अंत्योदय और BPL कार्डधारी के लिए राशन कार्ड का क्रमांक, फ्रंटलाइन वर्कर के लिए अपनी जिम्मेदारी बतानी होगी।
ये हैं फ्रंटलाइन वर्कर
स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिस विभाग, भोजन प्रदायकर्ता एवं सब्जी विक्रेता, बस ट्रक के ड्राइवर एवं कंडक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, पंचायत सचिव एवं कर्मी, पीडीएस दुकान प्रबंधक एवं विक्रेता, इंस्टीट्यूट केयर में रहने वाली महिलाएं, गांव के कोटवार एवं पटेल, राज्य सरकार के कर्मचारी, राज्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कर्मचारी, वृद्धाश्रम महिला देखभाल केन्द्रों एवं बाल देखभाल केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारी, शमशान एवं कब्रिस्तान में कार्यरत व्यक्ति, कलेक्टर द्वारा कोरोना ड्यूटी में लगाए गए व्यक्ति, वकील एवं पत्रकार, राज्य शासन द्वारा परिभाषित किसी अन्य के व्यक्ति का चयन कर सकते है।
पहचान पत्र जरूरी है
फ्रंटलाइन वर्कर के लिए विभाग प्रमुख का प्रमाण पत्र एवं फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, Voter ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, का चयन करना होगा। वहीं APL के लिए भी फोटो पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का चयन करना होगा।
जहां टीका लगवाना है उसी केंद्र का चयन करें
टीकाकरण केन्द्र का चयन सावधानी से करें। जहां टीका लगवाना है उन्हीं केन्द्र का चयन करना होगा। पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पंजीयन क्रमांक सुरक्षित अपने पास रखना होगा।
पंजीयन की सहायता के लिए हेल्प डेस्क
– 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंत्योदय, बीपीएल, फ्रंटलाइन एवं एपीएल के ऐसे हितग्राही जो टीकाकरण के इच्छुक है और अपना पंजीयन कराना चाहते हैं परन्तु उनके पास मोबाइल एवं इंटरनेट की सुविधा नहीं है वे अपने नजदीकी जोन के निगम कार्यालय में हेल्प डेस्क के माध्यम से पंजीयन करवा सकते हंै। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर सभी जोन कार्यालयों में सहायता के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।
इनसे संपर्क कर सकते हैं
जोन 1 नेहरू नगर के लिए मनीष हरपाल मोबाइल नंबर 7580835911, जोन 2 वैशाली नगर के लिए सतीश प्रजापति मोबाइल नंबर 9827768236 एवं सतीश पंडित मोबाइल नंबर 7898082601, जोन 3 मदर टैरेसा नगर के लिए राजेश्वरी वर्मा मोबाइल नंबर 9109820235, जोन 4 शिवाजी नगर के लिए सुदेश दास मोबाइल नंबर 7987960532 एवं जोन 5 सेक्टर 6 निगम कार्यालय के लिए एकता वैष्णव मोबाइल नंबर 8269348887 को हितग्राहियों का पंजीयन कराने के लिए नियुक्त किया गया है।
दर्ज कराना होगी ये जानकारी

cg teeka App या वेबसाइट पर पर लॉगिन करते ही एक फॉर्म खुलेगा. यहां कुछ विकल्प भरना होंगे. जिनमें
जिला चुनें – यहां अपने जिले का नाम दर्ज करें
ग्रामीण/शहरी – अगर आप गांव से हैं तो ग्रामीण और शहर से तो शहरी चुनें
पूरा नाम – यहां टीका लगवाने वाले का नाम दर्ज करें
gender चुनें – यहां महिला, पुरुष या अन्य Gender का ऑप्शन चुनें
जन्म का वर्ष – अगर आपकी उम्र 18 से ज्यादा है तो जन्म का वर्ष लिखें
डोज – अगर पहला टीका है तो प्रथम और दूसरी बार लगवाने के लिए द्वितीय डोज का विकल्प चुनें
मोबाईल नंबर- अगर आपके पास मोबाईल है तो आप यहां नंबर दर्ज करें और नहीं है तो यह अनिवार्य नहीं है.
रजिस्ट्रेशन का प्रकार – यहां APL/BPL/अंत्योदय में से उचित विकल्प चुनें
फोटो आईडी- रजिस्ट्रेशन का प्रकार चुनते ही आधार, वोटर जैसे किसी एक फोटो आईडी कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो