scriptरात होते ही इस रिहाइशी इलाके में जुटते थे नाबालिग, रेस्टोरेंट की आड़ में करते थे ये घटिया काम | Hukka Bar ruining in Bhilai, Bhilai police | Patrika News

रात होते ही इस रिहाइशी इलाके में जुटते थे नाबालिग, रेस्टोरेंट की आड़ में करते थे ये घटिया काम

locationभिलाईPublished: May 12, 2019 05:29:21 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र के अग्रसेन चौक के समीप होटल हैपनिंग के चौथी मंजिल पर निगम प्रशासन की टीम पहुंची। जहां का नजारा देख टीम हतप्रभ रह गई।

patrika

रात होते ही इस रिहाइशी इलाके में जुटते थे नाबालिग, रेस्टोरेंट की आड़ में करते थे ये घटिया काम

भिलाई. निगम प्रशासन की उडऩ दस्ता एवं स्वास्थ्य अमला की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से रेस्टोरेंट की आड़ में संचालित हुक्का बार में शनिवार-रविवार दरम्यिानी रात छापामार कारवाई की। जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर क्षेत्र के अग्रसेन चौक के समीप होटल हैपनिंग के चौथी मंजिल पर निगम प्रशासन की टीम पहुंची। जहां का नजारा देख टीम हतप्रभ रह गई।
कुछ लोग छत की खुली हवा में हुक्का का सेवन कर रहे थे। जिन्हें समझाइश देकर जाने को कहा गया। हुक्का बार संचालक अमित को कार्रवाई में उचित सहयोग देने कहा गया परंतु संचालक ने अपने मित्रों को बुला लिया। जिसे निगम की टीम ने शासकीय कार्य में बाधा न पहुंचाने की समझाईश देकर खदेड़ा दिया।
जब्त किया मादक सामग्री
हुक्का बार से हुक्का लैंप, हुक्का पीने का पाइप, हर्बल हुक्का तंबाकू युक्त खुशबूदार फ्लेवर, एनर्जी ड्रिंक, सिगरेट के डब्बे में छुपाकर रखे थे। उसका पंचनामा बनाकर जब्ती की गई। अर्थदंड की राशि वसूल कर हुक्का बार में ताला जड़ दिया। इसके बाद टीम कोहका रोड देसी शराब भट्टी के समीप पहुंची जहां पर एच 2 डिस्को के प्रथम तल पर गुस्टो रेस्टोरेंट में संचालित हुक्का बार की सामग्री जब्त किया।
अर्थदंड वसूला
अर्थदंड वसूलते हुए संचालक के समक्ष रेस्टोरेंट में ताला जड़ा गया। निरीक्षण करने पर हुक्का बार से संबंधित सामग्री पाया गया। अंगार जलती हुई दिख रही थी, पूरे कमरे से अलग महक आ रही थी। कुछ लोग मुंह छुपाते बैठे हुए थे। उनमें कुछ नाबालिग थे। फ्रिज से मादक पेय पदार्थ भी प्राप्त हुआ। उडऩ दस्ता, ट्रैफिक पुलिस बल एवं स्वास्थ्य अमला की टीम ने सुनियोजित तरीके से कारवाई की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो