scriptIL counselling for admission in engineering colleges for 7952 seats | 7952 रिक्त सीटों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की आईएल काउंसलिंग | Patrika News

7952 रिक्त सीटों के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की आईएल काउंसलिंग

locationभिलाईPublished: Oct 09, 2022 08:50:02 pm

Submitted by:

CG Desk

- सबसे ज्यादा सीएस की डिमांड, प्रदेश के 32 कॉलेजों में होगी प्रवेश प्रक्रिया.

ADMISSION : प्रवेश समिति ने जारी की डिग्री इंजीनियरिंग मॉक राउंड की मेरिट लिस्ट

इंनीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए सोमवार 10 अक्टूबर से संस्था स्तर पर इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग की शुरुआत होने जा रही है। इससे इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और अन्य पाठ्यक्रमों में स्पॉट प्रवेश दिए जाएंगे।

प्रदेश के 32 इंजीनियरिंग कॉलेजों में अभी 7 हजार 952 सीटें उपलब्ध हैं। दो चरण की सामान्य काउंसलिंग से भिलाई स्थित रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज की 608 सीटों पर प्रवेश हुए। वहीं रायपुर एसएसआईपीएमटी की 362 सीटें भर गईं। दुर्ग के बीआईटी में 464 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। शंकराचार्य भिलाई की 550 सीटों पर एडमिशन हुए हैं। इंजीनियरिंग करने के इच्छुक विद्यार्थियों ने भिलाई, दुर्ग के कॉलेजों को पहली प्राथमिकता में रखा है। इंस्टीट्यूट लेवल काउंसलिंग के तहत छात्रों को 10 अक्टूबर तक पंजीयन और दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। इसके बाद 13 से 15 अक्टूबर के बीच कॉलेज पहुंचकर प्रवेश लेने होंगे। इसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। दो चरण की काउंसलिंग के बाद डीटीई 25 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी उपलब्ध कराएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.