scriptदो दिन पहले जेल से छूटा युवक उस्तुरा लेकर पहुंचा 25 लाख रुपए से भरी कैश वैन लूटने, गोली चलते ही मच गया हड़कंप | In Bhilai, a young man tried to rob cash van full of 25 lakh rupees | Patrika News

दो दिन पहले जेल से छूटा युवक उस्तुरा लेकर पहुंचा 25 लाख रुपए से भरी कैश वैन लूटने, गोली चलते ही मच गया हड़कंप

locationभिलाईPublished: Sep 19, 2019 10:50:44 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

एक युवक ने नंदिनी रोड देशी शराब भ_ी के पास खड़ी कैस वैन को लूटने (robbery in Bhilai) का प्रयास किया। हालांकि गनमैन ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए हवाई फायरिंग कर दी, जिसके कारण उसे मौके से भागना पड़ गया।

दो दिन पहले जेल से छूटा युवक उस्तुरा लेकर पहुंचा 25 लाख रुपए से भरी कैश वैन लूटने, गोली चलते ही मच गया हड़कंप

दो दिन पहले जेल से छूटा युवक उस्तुरा लेकर पहुंचा 25 लाख रुपए से भरी कैश वैन लूटने, गोली चलते ही मच गया हड़कंप

भिलाई. एक युवक ने नंदिनी रोड देशी शराब भ_ी के पास खड़ी कैस वैन को लूटने (robbery in Chhattisgarh) का प्रयास किया। हालांकि गनमैन ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए हवाई फायरिंग कर दी, जिसके कारण उसे मौके से भागना पड़ गया। सीसीटवी कैमरे (CC TV) के फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान हो गई और पुलिस (Bhilai police) ने दो घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। घटना बुधवार की शाम करीब 6 बजे की है।
Read more: सात टीआई और 60 जवान भी नहीं पकड़ पाए पुलिस से मारपीट के आरोपियों…..

छावनी टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि कलेक्शन एजेंट खुर्सीपार शराब भ_ी से करीब 25 लाख रुपए कलेक्ट कर सीएमएस कंपनी की कैस वैन से नंदिनी रोड देशी शराब भ_ी पहुंचे। वहां मैनेजर कलेक्शन एजेंट रवि सिंह और सेल्समैन ई भार्गव शराब भ_ी के अंदर गए। इधर गनमैन जितेन्द्र यादव और वाहन चालक नंदकुमार साहू कैश वैन में बैठे थे। तभी आरोपी स्वीपर मोहल्ला निवासी ई नवीन वैन के पास गया और उसका दरवाजा खोला। वैन चालक नंदकुमार को एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद गनमैन जितेन्द्र पर उस्तुरा से वार किया। जितेन्द्र तत्काल पीछे हटा और गन से हवाई फायरिंग की। शराब के नशे में धुत नवीन
भाग गया।
ऐसे पकड़ाया आरोपी
टीआई विनय सिंह ने शराब भट्टी में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। आसपास के लोगों आरोपी का फोटो दिखाया। कुछ लोग नवीन को पहचान गए। उसके मोहल्ले का नाम भी बता दिया। इससे पुलिस का काम आसान हो गया। 2 घंटे के भीतर ही आरोपी पकड़ा गया। वह स्वीपर मोहल्ले में ही अंधेरे में दुबका था।
Read more: घर से किडनैप करके नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन दरिंदों ने बारी-बारी से मिटाई हवस की भूख, सहेली ने भागकर बचाई लाज….

दो दिन पहले जेल से छूटकर आया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ई नवीन शराबी है। उसके खिलाफ थाना में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। दो दिन पहले मोबाइल चोरी के मामले में जेल से छूटकर आया है और इस वारदात को अंजाम दे दिया।
दो दिन पहले जेल से छूटा युवक उस्तुरा लेकर पहुंचा 25 लाख रुपए से भरी कैश वैन लूटने, गोली चलते ही मच गया हड़कंप
12 बोर रायफल से की हवाई फायरिंग
गनमैन जितेन्द्र यादव ने बताया कि 4 साल से सीएमएस कंपनी में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा हूं। इसके पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में था। सिंगल वैरक 12 बोर की रायफल से लैस रहता हूं। अलर्ट मोड में था।
आरोपी ने जैसे ही उस्तुरा लहराया, उससे बचने के लिए हवाई फायङ्क्षरग करनी पड़ी। सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि आरोपी ने कैश वैन के चालक और गनमैन पर वारकर लूट का प्रयास किया। सूचना पर तत्काल टीम पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट के प्रयास के तहत कार्रवाई की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो