scriptमहाराष्ट में 19 मजदूरों को खाने के लिए मात्र दो किलो चावल और प्याज देता था | In Maharashtra 19 workers were given two kg of rice and onion for food | Patrika News

महाराष्ट में 19 मजदूरों को खाने के लिए मात्र दो किलो चावल और प्याज देता था

locationभिलाईPublished: Nov 18, 2017 12:31:52 pm

महाराष्ट्र में बंधक छत्तीसगढ़ के मजदूरों को छुरिया पुलिस छुड़ा कर वापस लेकर आई है। मजदूरों ने बताया कि आरोपी उनसे मार-पीट करता था।

Chhattisgarh workers are mortgages in Maharashtra
राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाने के मामला मे एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर छुरिया पुलिस सभी बंधक मजदूरों को महाराष्ट्र से छुड़ा कर वापस लेकर आई है। मजदूरों ने पुलिस को बताया कि बंधक बना रखने वाला आरोपी उनसे मार-पीट करता था। पेटभर खाना भी नहीं दिया जाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाने की शिकायत
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 12 नवम्बर को गंडई क्षेत्र के कालेगोंदी निवासी गिरवर पारधी पिता बनउ द्वारा उनके कुछ परिजन व अन्य मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलक्टर भीम सिंह व पुलिस प्रशासन द्वारा टीम गठित कर जांच की गई। इस दौरान मामला सही पाए जाने पर टीम को महाराष्ट्र के सोलापुर रवाना किया गया। यहां पर सोलापुर थाना अकलकोट दक्षिण के ग्राम हिल्ली के गन्ना खेत में आरोपी भगवानदास पिता नामदेव राठौर निवासी चारोटी थाना पालम द्वारा मजदूरों को बंधक बना कर रखना पाया गया।
सुबह से रात तक लगातार 18 से 20 घंटा काम
मजदूरों ने पुलिस को बताया कि बंधक बना कर रखने वाले आरोपी द्वारा उनसे सुबह से रात तक लगातार 18 से 20 घंटा काम लिया जाता था। इस दौरान 19 लोगों के खाने के लिए सिर्फ 2 किलो चांवल और नमक प्याज दिया जाता था। मजदूरों ने बताया कि आरोपी आरोपी भगवानदास द्वारा कुछ बोलने पर श्रमिकों से मारपीट करते हुए डराया धमकाया जाता था। मजदूरों द्वारा बताया गया कि साथ में गए रवि पारधी और सोनिया पारधी दोनों पति पत्नी का अभी तक पता नही चल पाया है।
इन मजदूरों को बनाया गया था बंधक
बंधक मजदूरों में सुमित कुमार पारधी पिता गिरवर 22 साल ग्राम कालेगोंदी थाना गंडई, गंगा बाई पति राजेश पारधी 33 साल ग्राम खम्हरिया थाना साजा जिला बेमेतरा, शारदा राम पिता घासीराम नेताम 42 साल ग्राम भंडारपुर-भोथली थाना डोंगरगढ़, राजकुमार पिता संतराम पारधी 16 साल ग्राम भंडारपुर थाना डोंगरगढ़, हिरौंदी पिता भागवत पारधी 18 साल ग्राम बहेरा थाना बेमेतरा, राजेश पिता दुर्गा प्रसाद पारधी 38 साल ग्राम खम्हरिया थाना साजा, अनिता पिता राजेश पारधी 15 साल ग्राम खम्हरिया थाना साजा, सुशीला बाई पति राजेश पारधी 35 साल ग्राम खम्हरिया थाना साजा, राजेश पिता रमेश पारधी 19 साल ग्राम भंडारपुर थाना डोंगरगढ़, संगीता पिता राजेश पारधी 16 साल ग्राम खम्हरिया थाना साजा, लिलौतिन पिता भागवत पारधी 16 साल ग्राम बहेरा थाना बेमेतरा, अंजली पति ललित पारधी 18 साल ग्राम भंडारपुर थाना डोंगरगढ़, ललित पिता बंशीलाल मंडावी 21 साल ग्राम भंडारपुर थाना डोंगरगढ़, बच्चु पिता मोहन गोड़ 35 साल, सोहन 4 साल ग्राम खम्हरिया थाना साजा, शाकुन पित प्रेमु पारधी 19 साल ग्राम भंडारपुर थाना डोंगरगढ़, चमारिन बाई पति विष्णु पारधी 38 साल, सुखदेव पिता संतराम मंडावी 22 साल, विष्णु 24 साल सभी ग्राम भंडारपुर थाना डोंगरगढ़, शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो