scriptलॉकडाउन में ईदगाह की जगह लोगों ने घरों पर पढ़ी ईद की नमाज, दुआ में उठे हाथ, तीन दिन बंद रहेगा कब्रिस्तान | In the lockdown, instead of Idgah, people offered Eid namaj at homes | Patrika News

लॉकडाउन में ईदगाह की जगह लोगों ने घरों पर पढ़ी ईद की नमाज, दुआ में उठे हाथ, तीन दिन बंद रहेगा कब्रिस्तान

locationभिलाईPublished: May 25, 2020 01:19:14 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

कोरोना संक्रमण के इस दौर में ईदुल फित्र को देखते हुए शहर की तमाम ईदगाह, मस्जिद-कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी ने अपनी आंशिक तैयारियां पूरी करके चंद लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गई। (Eid 2020)

लॉकडाउन में ईदगाह की जगह लोगों ने घरों पर पढ़ी ईद की नमाज, दुआ में उठे हाथ, तीन दिन बंद रहेगा कब्रिस्तान

लॉकडाउन में ईदगाह की जगह लोगों ने घरों पर पढ़ी ईद की नमाज, दुआ में उठे हाथ, तीन दिन बंद रहेगा कब्रिस्तान

भिलाई. चांद के दीदार के साथ ही ईद की तस्दीक हो गई है। आज देशभर में ईद उल फित्र मनाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में ईदुल फित्र को देखते हुए शहर की तमाम ईदगाह, मस्जिद-कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी ने अपनी आंशिक तैयारियां पूरी करके चंद लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गई। जामा मस्जिद सेक्टर-6 सहित तमाम मस्जिदों में शासन के निर्देशानुसार सुबह 7 बजे तक सिर्फ 5 लोगों की जमात के साथ नमाज अदा की गई। इसके बाद लोग अपने-अपने घरों में सुबह 11 बजे के पहले तक व्यक्तिगत तौर पर चाश्त या नफ्ल नमाज पढ़ कर देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं की। (Coronavirus lockdown in chhattisgarh)
लॉकडाउन में ईदगाह की जगह लोगों ने घरों पर पढ़ी ईद की नमाज, दुआ में उठे हाथ, तीन दिन बंद रहेगा कब्रिस्तान
कब्रिस्तान में तीन दिन लगा रहेगा ताला
शहर के कब्रिस्तान हैदरगंज कैम्प-1 में भी ईद के मौके पर तीन दिन तक ताला लगा रहेगा। कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी के मोहम्मद शमशीर ने बताया ईद पर परंपरा अनुसार लोग ईदगाह/मस्जिदों में नमाज के बाद सबसे पहले कब्रिस्तान जाकर अपने दिवंगत परिजनों की कब्र पर दुआएं करते हैं। इसके अलावा भिलाई में हर साल ईद के तीसरे दिन कब्रिस्तान में हजरत अफजलुद्दीन हैदर साहब का उर्स मुबारक होता है। जिसमें हमेशा छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी तादाद में अकीदतमंद कब्रिस्तान पहुंचते हैं।
स्थगित किया गया उर्स का आयोजन
इन दिनों चूंकि कोरोना संक्रमण का खतरा है, ऐसे में शासन के आदेश अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की आवाजाही पर रोक है। इसे देखते हुए कब्रिस्तान में 25, 26 व 27 मई को ताला लगा रहेगा, जिससे यहां सार्वजनिक रूप से कोई भी इक_ा न हो सके। हालांकि इस बार उर्स का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया है।
घरों में दुआ के लिए उठे हाथ
मुसलमानों के दरमियान बेचैनी थी कि वो ईद की नमाज पढऩे के लिए ईदगाह नहीं आ पाएं चूंकि लॉक डाउन का सिलसिला जारी है लेकिन इस्लाम मुसलमानों को तालीम देता है कि मजबूरी की हालत में अगर नेक काम न कर पाएं तो भी खुदा उस नेक काम का बदला देता है। लिहाजा मुसलमान को खुदा की रहमत से मायूस नहीं होना चाहिए। लोग सब्र रखें और दुआएं करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो