यह है मामला
छावनी के वार्ड-30 प्रगति नगर में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की पार्षद सत्यदेवी जयसवाल के बेटों के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 323, 34, 452, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। उन पर घर के सामने रहने वाले तिवारी परिवार के बच्चों के साथ-साथ मां के साथ भी मारपीट करने का इल्जाम है। प्रार्थी प्रवीण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है कि वह कैंप-1 प्रगति नगर, रोशनी इलेक्ट्रानिक के सामने, भिलाई में रहता है। पार्षद के घर के पास पानी का पाइप लाइन फूटा हुआ था कुछ दिनों से जिसे बनवाने के लिए पंलबर लेकर आया और पार्षद के बेटे से कहा कि पाइप ला दो तो बदलवा देता हूं। इस मामले में पार्षद का बेटा शिवकुमार व अशोक जायसवाल ने पिटाई शुरू कर दी। पार्षद के छोटे बेटे ने घर से बेट लाकर मां कृष्णा देवी (60 साल) बीच बचाव करने पहुंची तो उसको भी पीटा।
पार्षद की भी शिकायत लिखे पुलिस
सत्यदेवी जयसवाल पार्षद, वार्ड-30 का कहना है कि उनके आवेदन पर भी एफआईआर लिखकर कार्रवाई की जाए। जो इल्जाम लगाया जा रहा है वह कितना सही है वह जांच में साफ हो जाएगा। घटना को बढ़ा चढ़ाकर घर में घुसकर मारने की बात कही जा रही है जो कि निराधार है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, पार्षद दया सिंह, महेश वर्मा, पीयूष मिश्रा, विनोद चेलक, संतोष मौर्या, श्याम सुंदर राव, मुकेश अग्रवाल, भोला साहू, शारदा गुप्ता, गोपाल बिष्ट, भागचंद जैन, इंद्रजीत सिंह, राजकुमार जयसवाल, विना चंद्राकर, लक्ष्मी दिवाकर, ईश्वरी नेताम, सविता बंछोर, नोहर वर्मा, संजय सिंह, विलास यादव, हंसराज यादव, रणजीत यादव, मोहित गहलोत, सूरज जयसवाल, अशोक गुप्ता, चंदन यादव, रमेश चौधरी, सत्यपाल पासवान, अब्दुल नासिर, पवन शर्मा, कमलेश दुबे, रजनीकांत पांडे, नितिन जयसवाल, अशोक यादव, अशोक जैन, अरुण उपाध्याय, विशालदीप नायर, शिवा साहू, मौजूद थे।