script

भारतीय सेना दुर्गम पहाड़ी इलाकों में चलेगी बैली पुलों पर, बीएसपी ने तैयार किया स्टील चैन

locationभिलाईPublished: Jan 08, 2019 05:02:07 pm

बैली पुलों के निर्माण के लिए सीमा पर तैनात सशस्त्र बलों ने उपयोग के लिए इस विशेष ग्रेड स्ट्रक्चरल्स के प्रेषण के जरिए सेल-बीएसपी अपने रक्षा उत्पादों की पोर्टफोलियो में इजाफा किया है।

BHILAI

BHILAI

भिलाई@Patrika. लेह के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में भारतीय सेना को आवागमन की सुविधा के लिए बैली ब्रिज (पुलों) का निर्माण किया जा रहा है। भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उपयोग के लिए दिसंबर, 2018 में भिलाई इस्पात संयंत्र ने विशेष ग्रेड के संरचनात्मकलों स्टील चैन की दो खेप रवाना किया। विशेष ग्रेड इस्पात जिसे आईएस 2062 ई 410 ग्रेड सी (किल्ड) स्टील कहा जाता है, को कोलकाता और बोकारो स्टॉक यार्ड के लिए डिस्पैच किया गया।
इसके तहत 9 दिसंबर, 2018 को इस ग्रेड में 100 गुना 50 चैनल के करीब 2200 टन, वहीं 20 दिसंबर, 2018 को 75 गुना 40 चैनल के 1020 टन का डिस्पैच किया गया। बीएसपी से मई और सितंबर 2018 में 100 गुना 50 चैनल के दो से अधिक खेप भेजा गया था। इसका कुल टनेज करीब 900 टन था। मार्च 2018 के शुरू में 75 गुना 40 चैनल के करीब 600 टन का डिस्पैच किए थे।
एसएमएस-1 में तैयार किया गया विशेष ग्रेड का स्टील
स्टील मेल्टिंग शॉप-1 रूट के माध्यम से इस विशेष ग्रेड स्टील का उत्पादन किए है। संयंत्र के मर्चेंट मिल में इसकी रोलिंग की गई, इस प्रक्रिया के साथ सब-जीरो तापमान पर प्रभावी परीक्षण की आवश्यकता होती है। (- 20 डिग्री सेल्सियस) जो सब-जीरो जलवायु परिस्थितियों में विशेष रूप से उपयोगी साबित होगा। लेह के पहाड़ी इलाकों में जमीनी अनुप्रयोगों के लिए कोलकाता और बोकारो स्टॉक यार्ड को स्थानांतरित करेगी, जिससे सशस्त्र बलों को विपरीत जलवायु परिस्थितियों के बीच एक मजबूत पैर जमाने में मदद मिलेगी।
2016 में किए थे पहला 410 टन का खेप
सितंबर, 2016 में भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट मिल से 100 गुना 50 डायमेंशन में इस विशेष ग्रेड स्टील चैनल्स के करीब 410 टन के प्रथम खेप का औपचारिक फ्लैग ऑफ किया था। इसके बाद में उसी साल नवंबर में 454 टन के एक अन्य खेप को डिस्पैच किए। जुलाई, 2017 में 500 टन के एक और खेप का रवाना किए। इसी तरह जनवरी, 2017 में 75 गुना 40 चैनल के करीब 210 टन और मई 2017 में 190 टन के एक अन्य खेप का डिस्पैच किए। इस ग्रेड का 100 गुना 50 चैनल के कुल टनेज का अब तक करीब 4500 टन डिस्पैच, जबकि 75 गुना 40 चैनल के कुल टनेज का अब तक का करीब 2020 टन का डिस्पैच हुआ है।
रक्षा उत्पादनों के पोर्टफोरियों में इजाफा

बैली पुलों के निर्माण के लिए सीमा पर तैनात सशस्त्र बलों ने उपयोग के लिए इस विशेष ग्रेड स्ट्रक्चरल्स के प्रेषण के जरिए सेल-बीएसपी अपने रक्षा उत्पादों की पोर्टफोलियो में इजाफा किया है।
– संयंत्र पहले से ही भारतीय नौसेना के लिए विशेष रूप से सख्त युद्धपोत ग्रेड स्टील प्लेटों की आपूर्ति को करता आ रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो