भिलाई

ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

नागपुर-रायपुर मंडल के अंतर्गत कलमना-चरौदा केबिन रेलवे स्टेशनों के मध्य 15 से 17 दिसम्बर तक 3 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है।

भिलाईDec 12, 2017 / 11:30 pm

Satya Narayan Shukla

railway track crack

राजनांदगांव. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर एवं रायपुर मंडल के अंतर्गत कलमना-चरौदा केबिन रेलवे स्टेशनों के मध्य ट्रेक का आवश्यक रख रखाव एवं मरम्मत कार्य के लिए 15 से 17 दिसम्बर तक 3 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के दौरान नागपुर एवं रायपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यक मरम्मत के कार्य पूर्ण किए जांएंगे । इसके फलस्वरूप इन खण्डों पर कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
15, 16, एवं 17 दिसम्बर को मेगा इंटीग्रेटेड कोरीडोर ब्लाक

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 15, 16, एवं 17 दिसम्बर को मेगा इंटीग्रेटेड कोरीडोर ब्लाक के कारण कुछ लोकल व पैसेंजर ट्रेने रद्द रहेगी । वहीं कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेनों के संचालन प्रभावित होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Read this:10वीं पास के लिए बिलासपुर रेलवे ने 1050 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सबसे अधिक दिक्कत दैनिक यात्रयिों को हो रही
मेंटनेंस कार्य के कारण आए दिन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत दैनिक यात्रयिों को हो रही है। गौरतलब है कि लंबे समय से रेलवे द्वारा ट्रेक का मेंटनेंस करने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते गाडिय़ां प्रभावित हो रही हैं।
Read this: बहुप्रतीक्षित दुर्ग-बेमेतरा रेल लाइन प्रोजेक्ट को रेल मंत्रालय का झटका

रद्द होने वाली गाडिय़ां
गाड़ी तिथि दिन
गोंदिया-इतवारी मेमू 15 एवं 16 2
इतवारी-गोंदिया मेमू 15 एवं 16 2
नागपुर-रामटेक पैसें 15 एवं 16 2
रामटेक-नागपुर पैसें 15 एवं 16 2
Read this:यात्रीगण ध्यान दें, एक्सप्रेस ट्रेनें कुछ दिन रहेंगी रद्द, ये गाडिय़ां चलेंगी देर से

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडिय़ां
गाड़ी का नाम तिथि दिन

गोंदिया-इतवारी मेमू 15,16,17 कामठी में समाप्त ३
इतवारी-गोंदिया मेमू 15,16,17 कामठी से रवाना ३
गोंदिया-इतवारी मेमू 15,16,17 कामठी में समाप्त ३
इतवारी-गोंदिया मेमू 15,16,17 कामठी से रवाना ३
रायपुर-इतवारी पैंसे 15,16,17 तुमसर में समाप्त ३
इतवारी-रायपुर पैंसे 16,17 तुमसर से रवाना २
तिरोड़ी-इतवारी पैंसे 15,16,17 तुमसर में समाप्त ३
इतवारी-तिरोड़ी पैंसे 15,16,17 तुमसर से रवाना ३

Home / Bhilai / ट्रेन में सफर करने वाले यात्री पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.