भिलाई

पौधे रोपने बच्चों के नन्हें हाथों को ITBP के जवानों ने थामा, बिछ गई हरियाली की चादर

कोंडागांव स्थित आईटीबीपी के 41 बटालियन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

भिलाईJun 06, 2018 / 02:52 pm

Dakshi Sahu

पौधे रोपने बच्चों के नन्हें हाथों को ITBP के जवानों ने थामा, बिछ गई हरियाली की चादर

भिलाई. वृक्ष बनकर नहीं काटने की गुहार लगाते नन्हे बच्चों ने पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। वहीं मिनी मैराथन में बच्चों ने दौड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया। कोंडागांव स्थित आईटीबीपी के 41 बटालियन में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
Read more: आईटीबीपी: सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले जवान भी होते हैं पर्यावरण प्रेमी, पढ़ें खबर

कंपनी ऑपरेटिंग बेस में जवानों ने पौधरोपण किया

बटालियन हेडक्वार्टर में जहां मिनी मैराथन हुई। वहीं कंपनी ऑपरेटिंग बेस में जवानों ने पौधरोपण किया। सुबह बटालियन हेडक्र्वाटर में द्वितीय कमान अधिकारी राधेश्याम ने हरी झंडी दिखाकर खिलाडिय़ों को रवाना किया। इसमें दो ग्रुप में खिलाडिय़ों ने मिनी मैराथन में हिस्सा लिया जिसमें 15 वर्ष से कम और 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे शामिल थे।
Read more: विश्व पर्यावरण दिवस: धुर नक्सल क्षेत्र में ITBP के जवानों की नर्सरी में तैयार होती किसानों के लिए फलों की सेना

विजेताओं को आईटीबीपी की ओर से पुरस्कार दिया गया

दौड़ के समापन अवसर पर सभी विजेताओं को आईटीबीपी की ओर से पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी ने सभी से पर्यावरण सहेजने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ऑपरेशन पी बराल, असिस्टेंट कमांडेंट प्रवीण सिंह सहित कई अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।
 

सीओबी में लगाए पौधे
पर्यावरण दिवस के मौके पर 41 बटालियन की कईसीओबी में भी पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जवानों ने अपने-अपने बेस कैंप के कैंपस में फलदार और छाएदार पौधे लगाए ताकि आने वाले समय में लोगों को छाया और शुद्धवातावरण मिले।
ग्रीन अर्थ, क्लीन अर्थ अभियान के तहत रानापाल और भटपाल में भी अधिकारियों ने पौधे लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने ना केवल पौधे लगाए हैं बल्कि उसकी देखभाल का भी जिम्मा उठाया है। जब तक वे यहां है इन पौधों की देखभाल करते रहेंगे।

Home / Bhilai / पौधे रोपने बच्चों के नन्हें हाथों को ITBP के जवानों ने थामा, बिछ गई हरियाली की चादर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.