मुख्यमंत्री के साथ होगी उद्योगपतियों की बैठक
0. उद्योगों की जमीन फ्री होल्ड करने में अब भी कई दिक्कतें
0. रॉ मटेरियल की बढ़ती कीमत से उद्योगपति परेशान
भिलाई
Published: March 11, 2022 04:13:53 pm
भिलाई. एंसीलरी उद्योगों की समस्याओं को लेकर अगले माह अप्रैल में उद्योगपतियों की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक होगी। इसमें उद्योगों के सामने आ रही दिक्कतों और चुनौतियों पर चर्चा होगी। यह जानकारी स्वयं ें प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने दी है। लखमा बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के गेट टू गेदर कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे।
इस दौरान पदाधिकारियों ने उद्योग मंत्री के समक्ष एंसीलरी उद्योगों के सामने आने वाली समस्याओं को प्रमुखता से रखा। अध्यक्ष दासगुप्ता ने उद्योग मंत्री को बताया कि उद्योगों की जमीन फ्री होल्ड करने का आदेश तो हो चुका है, लेकिन इसमें काफी कठिनाइयां आ रही हैं। इसका सरलीकरण किया जाए ताकि उद्योगपतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। रॉ मटेरियल की कीमतों में तेजी से हो रही वृद्धि की ओर भी उद्योग मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। एंसीलरी के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी बात रखी।
बैठक का सुखद नतीजा आएगा
पदाधिकारियों की बात सुनने के पश्चात उद्योग मंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि इस विषय पर उनकी मुख्यमंत्री बघेल से चर्चा हो चुकी है। अगले माह अप्रैल में उद्योगपतियों की एक बैठक बुलाने जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहेंगे। उस बैठक में द्योगों के समक्ष आने वाली परेशानियों को रखा जाएगा। उम्मीद है कि उस बैठक का नतीजा सुखद होगा। उद्योगपतियों की कई समस्याएं दूर होंगी। पूरा प्रयास होगा कि एंसीलरी उद्योगों को पर्याप्त काम मिले।
ये उद्योगपति रहे शामिल
बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र सिंह कैम्बो. पूर्व अध्यक्ष हरिप्रकाश सिंह, महासचिव श्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष शशि भूषण, रितेश रायका, अमी सहगल, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह मालवा, सचिव सुरेश चावड़ा, कोऑर्डिनेटर योगेश गुप्ता, पवित्र सिंह काले, हरीश मुदलियार, गौरव रोजिन्दार, करण होंडा, एस विंसेंट, वरुण घोष, चरणजीत सिंह, उज्जवल शाहा, सुरेश बोपचे, एस रामचन्द्रन, डी रामास्वामी, गिरीश पारख, अंजन गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के साथ होगी उद्योगपतियों की बैठक
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
