scriptबीएसपी सीईओ से इंटक ने कहा उत्पादन के लिए लगा देंगे जान, मिले अधिकार पूरा | INTUC said to BSP CEO, it will push to increase production | Patrika News

बीएसपी सीईओ से इंटक ने कहा उत्पादन के लिए लगा देंगे जान, मिले अधिकार पूरा

locationभिलाईPublished: Oct 22, 2019 10:34:47 pm

Submitted by:

Abdul Salam

भिलाई इस्पात संयंत्र सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता से इंटक ने कहा कर्मचारियों को मिले उनका पूरा हक. 14 मांग हो जल्द पूरी.

बीएसपी सीईओ से इंटक ने कहा उत्पादन के लिए लगा देंगे जान, मिले अधिकार पूरा

बीएसपी सीईओ से इंटक ने कहा उत्पादन के लिए लगा देंगे जान, मिले अधिकार पूरा

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता से प्रतिनिधि यूनियन इंटक की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि वे संयंत्र के उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहें है। लेकिन उनकी लंबित जायज मांगों को पूरा कर दिया जाए, तो कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। इस मौके पर महासचिव एसके बघेल ने कर्मियों की एक-एक मांग को सामने रखा।

इन लंबित मांगों को सीईओ के सामने रखा गया
बीएसपी कर्मियों के इंसेन्टिव स्कीम का रिवीजन किया जाए, डेली रिवार्ड स्कीम शुरू की जाए, मॉडेक्स इकाईयों में जल्द लाइन ऑफ प्रमोशन तैया किया जाए। 1 टाइम स्पेशल बेनीफिट दिया जाए। कर्मचारियों व परिजनों के लिए स्वर्ग रथ (कवर्ड शव वाहन) सुविधा उपलब्ध कराए या उसके बदले 5000 रुपए दिया जाए। 10 दिन के सेल्फ सर्टीफाईड कम्यूटेड लीव में 6-6 माह की व 2, 3 दिन की बाध्यता को समाप्त करें, अधिकतम 3 दिन के साथ लागू किया जाए।

आवासों की जानकारी इंट्रानेंट पर हो
टाउनशिप में रहने वाले सभी अलॉटी का नाम इंट्रानेट पर हो। मॉडेक्स इकाईयों में पीने का पानी, रेस्ट रूम, टॉयलेट, कैंटीन की व्यवस्था शुरू करें। सेक्टर-9 हॉस्पिटल में विषेशज्ञ डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टॉफ व नर्सिंग स्टॉफ की नियुक्ति जल्द की जाए व सेक्टर-1 हॉस्पिटल को पहले की तरह चालू किया जाए। कर्मियों के आवास एलॉट के लिए सब्जेक्ट टू वैकेशन स्कीम चालू करें। आवासों का टारफेल्टिंग जल्द करें। रिटेंशन स्कीम का समय दो साल पहले की तरह हो।

प्रशिक्षण की अवधी को जोड़ें
एसीटी, ओसीटी एसीजेएसए व फायर मैन का ट्रेनिंग पीरियड जोड़ा जाए। कर्मियों के लिए सर्वसुविधा युक्त मंगल भवन बनवाया जाए, क्लबों का मेंटनेंस किया जाए। क्लबों की सदस्यता राशि व बुकिंग राशि को क्लबों को दें। कर्मियों के इलाज के लिए रेफरल केस में सहकर्मी साथी के अटेंडेंट के रूप में जाने पर उसे स्पेशल लीव दें। सेक्टर-4 व 7 के सीनियर सेकंडरी स्कूल को सेक्टर-10 की तरह अपग्रेड कर हाईटेक एजूकेशन शुरू करेंं। संयंत्र भ्रमण के दौरान अधिकारी के जिम्मेदारी लेने की बाध्यता को खत्म कर कॢमयों की जिम्मेदारी पर परिजनों को संयंत्र भ्रमण की सुविधा शुरू करें।

जल्द दें प्रमोशन
एसीटी व ओसीटी के लिए एक्सीलेटर प्रमोशन पॉलिसी बनाकर जल्द प्रमोशन दें। जीरो-जीरो डायल कर टेलीफोन इंक्वायरी की सुविधा जल्द शुरू करें। बैठक में बीपी नायक अधिशासी निदेशक, एमएम, एसके खैरुल बशर डायरेक्टर इंचार्ज, एसके इस्सर, अधिशासी निदेशक केके सिंह ईडी पीके दाश महाप्रबंधक प्रभारी डीपी सतपथी महाप्रबंधक कार्मिक आईआर व यूनियन की ओर से महासचिव एसके बघेल, पीजूस कर, एनएस बंछोर, संतोष किचलू, पूरन वर्मा, रमेश तिवारी, राजेंद्र पिल्ले, चंद्रशेखर सिंह, पीवी राव, संजय साहू, वंश बहादुर सिंह मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो