scriptIodine deficiency stops brain development | आयोडीन की कमी से रुक जाता है मस्तिष्क का विकास | Patrika News

आयोडीन की कमी से रुक जाता है मस्तिष्क का विकास

locationभिलाईPublished: Oct 22, 2023 10:46:49 pm

Submitted by:

Abdul Salam Salam

योडीन युक्त नमक से बढ़ जाती है प्रतिरोधक क्षमता,

आयोडीन की कमी से रुक जाता है मस्तिष्क का विकास
आयोडीन की कमी से रुक जाता है मस्तिष्क का विकास

भिलाई. प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र, भिलाई 3 में आयोडीन अल्पता विकार दिवस मनाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि आयोडीन शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक तत्व है। आयोडीन की कमी से मस्तिष्क का विकास रूक जाता है। उपयुक्त मात्रा नमक में आयोडीन के मिलने से बच्चे मंद बुद्धि जैसे रोग से बचाव होता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.