भिलाईPublished: Oct 22, 2023 10:46:49 pm
Abdul Salam Salam
योडीन युक्त नमक से बढ़ जाती है प्रतिरोधक क्षमता,
भिलाई. प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र, भिलाई 3 में आयोडीन अल्पता विकार दिवस मनाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि आयोडीन शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक तत्व है। आयोडीन की कमी से मस्तिष्क का विकास रूक जाता है। उपयुक्त मात्रा नमक में आयोडीन के मिलने से बच्चे मंद बुद्धि जैसे रोग से बचाव होता है।