सरकारी दफ्तरों में नहीं अपनाए
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को सरकारी दफ्तरों में ही नहीं अपनाया जा रहा है। शहर के ढेर सारे सरकारी भवन हैं, जहां इसे नहीं लगाया गया है। जिसकी वजह से बारिश का पानी नालों में होकर निकल जा रहा है। सेक्टर-6 कोतवाली भवन हो, सेक्टर-6 सरकारी स्कूल और वैशाली नगर के इंदिरा गांधी कॉलेज किसी में भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नजर नहीं आता।
बीएसपी ने दिया है ध्यान
बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर, भिलाई विद्यालय सेक्टर, ईएमएमएस नंबर-2 सेक्टर, सीएसआर बिल्डिंग, भिलाई निवास, बीटीआई के पीछे लगाया है। वहीं सतही जल के साथ जल संचयन की व्यवस्था बीआईटी के पीछे ऑक्सीकरण तालाब के पास, डी टाइप बंगला अस्पताल सेक्टर के पास, जयंती स्टेडियम के पूर्व में, शहीद पार्क के पास सेक्टर-5 में, फ्लाईओवर सेक्टर-3 के पास, नियर स्ट्रीट 9-10 सेक्टर-3 शामिल हैं। वहीं सतही जल से गड्ढ़े तक जल संचयन के लिए टीए भवन का उत्तर पूर्व कोना, टीए बिल्डिंग के सामने, दशहरा ग्राउंड रिसाली शामिल है।
जमीन से निकाल रहे पानी
शहर में नए मकान का काम शुरू होने से पहले बोरिंग खनन के लिए गाड़ी आकर खड़ी हो जाती है। इस तरह से जमीन से पानी निकालने वालों की तादात बढ़ रही है, लेकिन वापस जमीन की प्यास बुझाने कोई काम नहीं हो रहा है। जिससे जमीन के भीतर जल स्तर गिरता जा रहा है।
वाटर रिचार्ज को लेकर 30 साल कर रहा हूं काम
डॉ. आरपी देवांगन, पूर्व डीजीएम, बीएसपी ने बताया कि जमीन को किस तरह से रिचार्ज निरंतर किया जाए, इसको लेकर करीब 30 साल से काम कर रहा हूं। अब तक मोबाइल से 1000 से अधिक लोगों को इस संबंध में सलाह दिया हूं। 9407980082 नंबर डायल कर मुफ्त में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सलाह मुझ से ले सकते हैं।